ME- Ex में 100% रिजल्ट: कई स्टूडेंट्स को मिले 86% से ज्यादा अंक, BIST फेलिसिटेशन सेरेमनी में खिले स्टूडेंट्स के चेहरे

Bansal Institute Bhopal: भोपाल के बंसल इस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीआईएसटी (BIST) फेलिसिटेशन सेरेमनी आयोजित की गई।

ME- Ex में 100% रिजल्ट: कई स्टूडेंट्स को मिले 86% से ज्यादा अंक, BIST फेलिसिटेशन सेरेमनी में खिले स्टूडेंट्स के चेहरे

Bansal Institute Bhopal: भोपाल के बंसल इस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीआईएसटी (BIST) फेलिसिटेशन सेरेमनी आयोजित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूजा बंसल और डायरेक्टर डॉ दामोदर तिवारी मौजूद रहे।

पूजा बंसल रहीं शामिल

FIRST-YEAR-TOPER-STUDENTS

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीओजी (BOG) की मेंबर पूजा बंसल शामिल हुईं।

BIST के डायरेक्टर भी मौजूद

FIRST YEAR TOPER STUDENTS

BIST फेलिसिटेशन सेरेमनी में BIST के डायरेक्टर डॉ दामोदर तिवारी भी मौजूद रहे।

कॉलेज के रिजल्ट इम्प्रूव हो रहे है: पूजा बंसल

pooja-bansal

भोपाल में बंसल इंस्टीट्यूट में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूजा बंसल ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 'मुझे इस बात की खुशी है कि हम कॉलेज के एडमिशन लेवल पर इम्प्रूव कर रहे हैं, इसके अलावा रिजल्ट भी अच्छा आ रहा है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे स्टूडेंट्स

 DSC02367

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और कॉलेज की फैकल्टी मौजूद रही।

DSC02513

कॉलेज फैकल्टी और स्टूडेंट्स के साथ की तस्वीर

ME- Ex में 100% रहा रिजल्ट

bansalnews.com100RESULT-IN-DEPERMENT-AWARD-MCA-EC-1

इस दौरान डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग और डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

100%RESULT IN DEPERMENT AWARD MCA& EC

NPTEL Elite सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

NEPTEL-ELITE-CERTIFACTION-STUDENTS-AND-FACULATIES

मुख्य अतिथि पूजा बंसल ने फैकल्टी और स्टूडेंट्स को NPTEL Elite सर्टिफिकेट का वितरण किया।

इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को 86 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं, उन्हें भी सराहा गया।

सभी फोटो: मोहम्मद औसाफ द्वारा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article