Bisleri Company : जब हम कहीं अपने घर से बाहर जाते है तो पानी पीने के लिए अधिकांश लोग मिनिरल बॉटर (Bisleri Company) का उपयोग करते है, और जब मिनिरल बॉटर (Bisleri Company) की बात आती है तो हमे याद आती है बिसलेरी। क्योंकि देश और दुनिया में बिसलेरी मिनिरल बॉटर (Bisleri Company) का पानी सबसे ज्यादा मशहूर है। बैसे तो बिसलेरी कंपनी (Bisleri Company) की स्थापना इटली में हुई थी, लेकिन इसका कनेक्शन भारत से भी है। बीते 60 दशक पहले बिसलेरी भारत में आया था। बिसलेरी को लेकर एक दिलचस्प इतिहास है, बात उस दौर की हैं जब भारत में भुखमरी थी, अनाज की कमी के चलते पूरा देश भूख से जूझ रहा था। उस समय देश के सबसे बड़े समूह पारले ग्रुप में बंटवारा हो गया था।
क्या है बिसलेरी की कहानी?
पारले ग्रुप चार भाइयों का था, जिनमें जयंतीलाल को बंटवारे में पारले ग्रुप का सॉफ्ट ड्रिंक का कारोबार मिला था। कंपनी के पास सॉफ्ट ड्रिंक के कई ब्रांड थे, लेकिन भारत में सबसे बड़ी समस्या थी लोगों को दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करना। ऐसे में कंपनी को चलाना किसी पहाड़ से कम नहीं था। जयंतीलाल के तीन बेटे थे, रमेश, मधुकर और प्रकाश। रमेश अमेरिका में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करके लौटा था। उसने भारत आकर सोडा लॉन्च करने का फैसला किया। उस समय इटेलियन कंपनी बिसलेरी (Bisleri Company) बड़े घराने के लोगों को कांच की बोतलों में मिनिरल बॉटर (Bisleri Company) सप्लाई करती थी। रमेश ने अपने नए ब्रांड सोडा को बेचने के लिए बिसलेरी (Bisleri Company) को खरीद लिया।
बिसलेरी ऐसे बना ब्रांड़
रमेश चौहान ने जब बिसलेरी को खरीदा था उस समय भारत में बिसलेरी (Bisleri Company) के 5 स्टोर थे। जो कि 4 मुंबई में और एक स्टोर कोलकाता में था। उस समय कांच की बोतलों में बिसलेरी (Bisleri Company) बेंची जाती थी, लेकिन कांच की बोतल को लौटाना होता था। करीब साल 1985 में इसे प्लास्टिक की बोतलों में बदल दिया गया। वही रमेश ने अपने ब्रांड सोड़ा को जानी मानी कंपी कोका कोला को बेंच दिया और पूरा फोकस बिसलेरी (Bisleri Company) पर कर दिया। रमेश ने बिसलेरी (Bisleri Company) की ऐसी ब्रांडिंग की, कि शुद्ध पानी का पर्याय बना गया।
बिसलेरी (Bisleri Company) की सफलता को देखकर पानी कारोबार में होड़ सी मच गई, नेस्ले जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपना मिनिरल पानी निकाल दिया। नतीजा यह हुआ कि बाजार में मिनिरल बॉटर (Bisleri Company) के कई ब्रांड़ लॉन्च होने लगे। लेकिन उन्हें बिसलेरी जैसी सफलता कोई हांसिल नहीं कर पाया। वर्तमान में बिलसेरी (Bisleri Company) का कारोबार इतना बड़ा हो गया कि आज देश में 2500 से अधिक ट्रकों से बिसलेरी की सप्लाई होती है, करीब 4 हजार डिस्ट्री ब्यूटर्स बनाए गए है और देशभर में करीब 3 लाख से अधिक रिटेल आउटलेट्स है।