Birth Control Pill Side Effects: कॉन्ट्रासेप्टिव पिल लेने से तीन गुना तक बढ़ सकता है स्ट्रोक का खतरा, जानें क्या करें

Birth Control (Combined Oral Contraceptive) Pill Side Effects And Health Risk: आजकल कई महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं।

Birth Control Pills Side Effects

Birth Control Pill Side Effects: आजकल कई महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से एक है Combined Oral Contraceptive Pills (COC), जो मुंह के जरिए ली जाती है। हाल ही में फिनलैंड के हेलसिंकी में हुए यूरोपियन स्ट्रोक ऑर्गेनाइजेशन के एक सम्मेलन में यह बात सामने आई कि ऐसी गोलियां लेने वाली महिलाओं में इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा तीन गुना तक बढ़ सकता है।

Birth Control Pill Side Effects: ऐसे बढ़ता है स्ट्रोक का खतरा

दरअसल, इन गोलियों में एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टोजन जैसे हार्मोन होते हैं जो प्रेग्नेंसी को रोकते हैं। लेकिन यही हार्मोन कभी-कभी शरीर में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या भी पैदा कर सकते हैं, जिससे दिमाग की नसों में खून का प्रवाह रुक जाता है और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

किन महिलाओं को ज्यादा खतरा?

विशेषज्ञों के अनुसार, जिन महिलाओं को माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर या खून जमने (ब्लड क्लॉटिंग) की समस्या है, या फिर जिनके परिवार में स्ट्रोक का इतिहास रहा है, उन्हें COC गोलियों से ज्यादा खतरा हो सकता है। इसके अलावा जो महिलाएं धूम्रपान करती हैं, उनमें भी खतरा काफी बढ़ जाता है।

डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी

दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इन गोलियों को बिना सलाह के नहीं लेना चाहिए, खासकर तब जब पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या हो। एस्ट्रोजन युक्त गोलियां महिलाओं की दिल और दिमाग की सेहत पर असर डाल सकती हैं, इसलिए गोलियां लेने से पहले डॉक्टर से राय लेना बहुत जरूरी है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebook, WhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Corona Virus New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को नज़रअंदाज किए तो बढ़ सकता है खतरा, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Corona Virus New Variant:  कोविड-19 एक बार फिर से खतरा बनकर सामने आ रहा है। भारत समेत कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 और इसके सब-वैरिएंट्स जैसे LF.7 और NB.1.8 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article