Invest In MP: उज्जैन के बड़नगर में बिरला ग्रुप सीमेंट प्लांट लगाएगा। मध्यप्रदेश के कोलकाता में हुई ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में करीब 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। सीएम मोहन ने कहा कि बिजनेसमैन के प्रति सरकार की दृष्टि टेढ़ी होती है। इसे बदलना है। बिरला ग्रुप के MD संदीप घोष ने कहा कि जल्द ही 3500 करोड़ की लागत से सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा।
सीएम मोहन ने क्या कहा ?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिजनेसमैन के प्रति सरकार की दृष्टि टेढ़ी होती है। इसे बदलना है। हमें उद्योग और निवेश आमंत्रित करना होगा। पॉलिसी से भी आगे जाना है, तो सरकार तैयार है। एमपी में उद्योगपतियों के लिए सरकार पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। काम कराना है, तो मन बड़ा करना पड़ेगा। अपने काम को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश आइए। उन्होंने कहा कि झीलों की नगरी भोपाल और कोलकाता में तालमेल है। इंटरेक्टिव सेशन में 19 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिले हैं।
सीएम मोहन ने बताई MP की खासियत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) पहले मध्यप्रदेश में केवल एक शहर में आयोजित होती थी, जिसे हमने बदल दिया है। मध्यप्रदेश से कपास पूरे देश में जाता है और रेडीमेड वस्त्रों की संभावनाएं भी हैं। यदि आपने कोयंबटूर में उद्योग स्थापित किया है, तो हम मध्यप्रदेश में भी आपको आमंत्रित करते हैं। सरकार माइनिंग, ऊर्जा और पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में सहयोग देने के लिए तत्पर है।
MP के उत्पादों की पश्चिम बंगाल में डिमांड
मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि कोलकाता एक प्रमुख व्यापारिक और वाणिज्यिक केंद्र है। मध्यप्रदेश को खनिज संसाधनों और कृषि उत्पादन के लिए जाना जाता है। दोनों राज्यों के बीच कई उद्योगों, व्यापारिक संस्थानों और कृषि उत्पादों का आदान-प्रदान होता है। मध्यप्रदेश के उत्पाद जैसे सोयाबीन, गेहूं और अन्य कृषि उत्पादों की पश्चिम बंगाल में मांग है, जबकि पश्चिम बंगाल के जूट, चाय और मछली उत्पाद मध्यप्रदेश में भी काफी लोकप्रिय हैं।
सीएम बोले- उत्पादन श्रृंखला बनाएंगे
सीएम मोहन यादव ने स्टील और मिश्र धातु निर्माण, लॉजिस्टिक्स, होजरी और वस्त्र निर्माण, नैस्कॉम की राउंड टेबल मीटिंग में कहा कि प्रदेश से कच्चा माल अन्य राज्यों और देशों में भेजा जाता है। हमारा उद्देश्य है कि इस कच्चे माल से प्रदेश में उत्पादन की एक श्रृंखला विकसित की जाए। इससे न केवल रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे, बल्कि प्रदेश की समृद्धि के लिए भी नए मार्ग प्रशस्त होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: कमलनाथ के बंगले पर जिला पंचायत अध्यक्ष की पिटाई, पीड़ित ने कांग्रेस विधायक पर लगाया गालियां देने का आरोप
निवेशकों को सपोर्ट करेगी सरकार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये भी बताया कि प्रदेश में निवेशकों को उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां और स्वीकृतियां शीघ्र प्रदान की जाएंगी। उन्होंने सभी निवेशकों से प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए नीतियों में संशोधन और सुझाव देने की अपील की।
ये खबर भी पढ़ें: MP के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब इन 3 शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, पहले सिर्फ बेंगलुरु के लिए थी सीधी उड़ान