Bird Flu In MP: कोरोना के साथ, अब बर्ड फ्लू ने मचाया हडकंप! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Bird Flu In MP: कोरोना के साथ, अब बर्ड फ्लू ने मचाया हडकंप! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट Bird Flu In MP: With Corona, now bird flu has created a stir! Administration issued alert

Bird Flu In MP: कोरोना के साथ, अब बर्ड फ्लू ने मचाया हडकंप! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। कोरोना वायरस के नए स्वरुप 'ओमीक्रान' के बीच मध्यप्रदेश में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर एमपी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है कि, प्रदेश के सभी कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि, पशुपालन, वन, स्वास्थ्य और अन्य समन्वयक विभागों की बैठक का जिले की तैयारी का आकलन करें।

इसके साथ ही, प्रवासी पक्षियों एवं अन्य राज्यों से लाने वाले सीमावर्ती जिलों के चिकन मार्केट ,हाट बाजार आदि से सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजें जाएं। बर्ड फ्लू के लिए प्रदेश के हर जिले में टीम की जाए गठित की जाएं। एवं पोल्ट्री फॉर्म ,चिड़ियाघर, अभ्यारण्य, कुक्कुट बाजार आदि बॉयोसिक्युरिटी मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जाएं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article