कोट्टायम। केरल के कोट्टायम जिले की तीन अलग-अलग पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में 6,000 से अधिक पक्षियों को मार दिया गया है। जिला प्रशासन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोट्टायम की वेचुर, नीनदूर और अरपुकारा पंचायतों में शनिवार को कुल 6,017 पक्षी मारे गए, जिनमें ज्यादातर बतख शामिल थीं। विज्ञप्ति के मुताबिक, बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के चलते वेचुर में लगभग 133 बतख और 156 मुर्गियों, नींदूर में 2,753 बतख और अर्पुकारा में 2,975 बतख को मार दिया गया। बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा, एक अत्यधिक संक्रामक जूनोटिक (पशु-पक्षियों से फैलने वाला) बीमारी है। इस बीच, लक्षद्वीप प्रशासन ने केरल में बर्ड फ्लू के कथित प्रकोप के कारण राज्य से फ्रोजन चिकन के परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एमपी लोकायुक्त पुलिस में थोकबंद तबादले: लंबे समय से पदस्थ चार डीएसपी, छह इंस्पेक्टर और 24 कॉन्सटेबल को हटाया
MP Lokayukta Police Transfer: पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल के यहां से लोकायुक्त ने 18 दिसंबर को छापेमारी की थी। इसी बीच...