जूनागढ़, आठ जनवरी (भाषा) गुजरात के जूनागढ़ जिले में दो मृत पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू संक्रमण की शुक्रवार को पुष्टि हुई।
राज्य में पहली बार संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है।
जूनागढ़ के पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. डी डी पनेरा ने कहा कि जिले की माणावदर तहसील के खारो बांध के निकट एक इलाके से तीन जनवरी को दो टिटहरियों को बचाया गया था, लेकिन बाद में बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनके कंकाल भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे। मुझे आज पता चला कि उनमें बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई है। हमने बांध के निकट के इलाके को संक्रमणमुक्त कर दिया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सावधानियां बरती हैं।’’
पनेरा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी अन्य पक्षी की जिले में चार जनवरी के बाद से अचानक मौत नहीं हुई है।
बांध के निकट दो जनवरी की रात को कुल 53 पक्षी मृत पाए गए थे और इसके एक दिन बाद चार बीमार पक्षियों को इस इलाके से बाहर निकाला गया था। जब उनमें से दो की मौत हो गई, तो प्राधिकारियों ने उनके कंकाल भोपाल भेजे।
केंद्र ने दिन में कहा था कि अभी तक केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
भाषा सिम्मी माधव
माधव