भोपाल। Mohan Yadav Biography: आज मध्यप्रदेश की सरकार की तस्वीर साफ हो गई है। मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम बनाया गया।
मोहन यादव बीजेपी के दिग्गज नेता और उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके। इसी के साथ उन्हे आरएसएस (RSS) का बेहद करीबी माना जाता है
25 मार्च 1965 को उज्जैन में पनमचंद यादव के घर जन्में मोहन यादव ने पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में कदम रख लिया था। उन्होने MA और PhD तक पढ़ाई की है। इसके साथ उन्हेे चुनावी मैनेजमेंट का माहिर माने जाते हैं।
ऐसे राजनीति में आए मोहन यादव
कैबिनेट मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने माधव विज्ञान महाविद्यालय से पढ़ाई की है। साथ ही यही वो समय था जब वह राजनीति के गुड़ सीख रहे थे और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने लगे। जिसके बाद मोहन को पहली बार 1982 में छात्र संघ का सह सचिव चुना गया।
मोहन के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने वापिस लिया था कानून
2021 में मोहन उस समय विवाद का हिस्सा रहे, जब उन्होने उच्च शिक्षा विभाग के एक कानून को लेकर बयान दिया था।
कानून में कहा गया था कि जिस छात्र के नाम आपराधिक रिकॉर्ड है, उसे कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि बाद में यह कानून का वापस ले लिया।
इस कानून को लकर मोहन ने कहा था कि अगर कोई नेता लोकसभा और विधानसभा में चुनाव लड़ सकता है तो एक छात्र को कॉलेज में प्रवेश क्यों नहीं दिया जा सकता है।
डॉ. मोहन यादव का राजनीतिक सफर
– 2023 में तीसरी बार विधायक और पहली बार बने मुख्यमंत्री
– 2020 में बीजेपी की सरकार बनने पर मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
– 2018 में उन्होने दूसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुना गया।
– 2013 में उन्होने पहली बार उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव जीता और विधायक बने।
– 2011 में उन्हें पहली बर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।
– 2002 में मोहन यादव को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यकारी परिषद का सदस्य चुना गया था।
– 1989 में मोहन यादव को प्रदेश इकाई की परिषद के मंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही 1991 में राष्ट्रीय परिषद का मंत्री बनाया गया।
– 1984 में वह छात्र संघ के अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चुने गए।
– 1982 में मोहन यादव को पहली बार छात्र संघ का सह सचिव बनाया गया।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Fitness Tips: नॉर्मल डिलीवरी चाहती है तो करें ये 5 एक्सरसाइज, जानें कब मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा