Advertisment

Mohan Yadav Biography: कौन हैं मोहन यादव? जानिए MP के नए सीएम का छात्र संघ अध्यक्ष से मुख्‍यमंत्री तक का सफर

भोपाल। Mohan Yadav Biography: आज मध्यप्रदेश की सरकार की तस्‍वीर साफ हो गई है। मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम बनाया गया।

author-image
Bansal News
Mohan Yadav Biography: कौन हैं मोहन यादव? जानिए MP के नए सीएम का छात्र संघ अध्यक्ष से मुख्‍यमंत्री तक का सफर

भोपाल। Mohan Yadav Biography: आज मध्यप्रदेश की सरकार की तस्‍वीर साफ हो गई है। मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम बनाया गया।

Advertisment

मोहन यादव बीजेपी के दिग्गज नेता और उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके। इसी के साथ उन्‍हे आरएसएस (RSS) का बेहद करीबी माना जाता है

25 मार्च 1965 को उज्‍जैन में पनमचंद यादव के घर जन्‍में मोहन यादव ने पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में कदम रख लिया था। उन्‍होने MA और PhD तक पढ़ाई की है। इसके साथ उन्‍हेे चुनावी मैनेजमेंट का माहिर माने जाते हैं।

[caption id="attachment_283004" align="alignnone" width="859"]publive-imageसीएम का नाम घोषित होने बाद दिग्गजों ने मोहन यादव को दी बधाई[/caption]

Advertisment

ऐसे राजनीति में आए मोहन यादव

[caption id="attachment_283011" align="alignnone" width="859"]publive-imageविधायक दल की बैठक से पहले ली गई फोटो[/caption]

कैबिनेट मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने माधव विज्ञान महाविद्यालय से पढ़ाई की है। साथ ही यही वो समय था जब वह राजनीति के गुड़ सीख रहे थे और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने लगे। जिसके बाद मोहन को पहली बार 1982 में छात्र संघ का सह सचिव चुना गया।

मोहन के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने वापिस लिया था कानून

2021 में मोहन उस समय विवाद का हिस्सा रहे, जब उन्‍होने उच्च शिक्षा विभाग के एक कानून को लेकर बयान दिया था।

Advertisment

कानून में कहा गया था कि जिस छात्र के नाम आपराधिक रिकॉर्ड है, उसे कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि बाद में यह कानून का वापस ले लिया।

[caption id="attachment_282998" align="alignnone" width="859"]publive-imageMP के नए सीएम मोहन यादव[/caption]

इस कानून को लकर मोहन ने कहा था कि अगर कोई नेता लोकसभा और विधानसभा में चुनाव लड़ सकता है तो एक छात्र को कॉलेज में प्रवेश क्यों नहीं दिया जा सकता है।

Advertisment

डॉ. मोहन यादव का राजनीतिक सफर

–  2023 में तीसरी बार विधायक और पहली बार बने मुख्‍यमंत्री

– 2020 में बीजेपी की सरकार बनने पर मोहन यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

– 2018 में उन्होने दूसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुना गया।

– 2013 में उन्होने पहली बार उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव जीता और विधायक बने।

– 2011 में उन्हें पहली बर दर्जा प्राप्‍त कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।

– 2002 में मोहन यादव को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यकारी परिषद का सदस्य चुना गया था।

– 1989 में मोहन यादव को प्रदेश इकाई की परिषद के मंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही 1991 में राष्ट्रीय परिषद का मंत्री बनाया गया।

– 1984 में वह छात्र संघ के अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चुने गए।

– 1982 में मोहन यादव को पहली बार छात्र संघ का सह सचिव बनाया गया।

[caption id="attachment_282996" align="alignnone" width="859"]publive-imageजेपी नड्डा और मोहन यादव[/caption]

[caption id="attachment_282994" align="alignnone" width="859"]publive-imageअमित शाह का स्वागत करते हुए मोहन यादव[/caption]

ये भी पढ़ें: 

Current Affairs Quiz in Hindi: 11 दिसंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

MP New CM: MP में मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा-राजेंद्र शुक्ला डिप्टी CM, नरेंद्र सिंह तोमर होंगे विधानसभा अध्यक्ष

Fitness Tips: नॉर्मल डिलीवरी चाहती है तो करें ये 5 एक्सरसाइज, जानें कब मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Kavardha News: कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने दिया इस्तीफा, मनमाने तरीकें से चला रहे थे पालिका

AAP MP Sanjay Singh: दिल्ली शराब घोटाला में आप सांसद को राहत नहीं, करना होगा रिहाई के लिए लंबा इंतजार

MP news mp new cm MP New CM Mohan Yadav Mohan Yadav Biography
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें