BINA VIRAL VIDEO:मरने से पहले युवक ने वीडियो जारी कर कहा, बेटा अपनी मां-बहन का ख्याल रखना

मरने से पहले युवक ने वीडियो जारी कर कहा, बेटा अपनी मां-बहन का ख्याल रखना...

BINA VIRAL VIDEO:मरने से पहले युवक ने वीडियो जारी कर कहा, बेटा अपनी मां-बहन का ख्याल रखना

SAGAR: सागर जिले के बीना में एक किसान ने पैसों के लेनदेन से तंग आकर खुदखुशी कर ली।आत्महत्या करने से पहले किसान ने एक वीडियो(BINA VIRAL VIDEO) बनाया है।इस दिल दहला देने वाले वीडियो में शख़्स ने आत्महत्या करने की वजह बताई है।किसान ने रोते बिलखते अपनी मौत का जिम्मेदार अपने रिश्तेदार और गांव के ही कुछ लोगों को बताया है।बता दें शख्स ने पैसों के लेनदेन को लेकर अपने, रिश्तेदार और गांव के कुछ व्यक्तियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली।एक मिनट नौ सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।BINA VIRAL VIDEO

देखें वीडियो-

[video width="480" height="1036" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Video-2022-05-19-at-5.09.02-PM.mp4"][/video]

पैसों के लेनदेन का है मामला
बीना थाने के भानगढ़ चौकी अंतर्गत पालीखेड़ा गांव है। जहां पर दिनेश यादव ने खेत में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फंदा लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर बताया कि गांव के मैहर, जयसिंह, गौरी को पांच लाख रुपये दिए। जिन्हें उसने अपनी डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन जनवरी में बेची थी। जमीन वापस लेने के लिए यह रुपये दिए थे, लेकिन वह जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था। इसके साथ ही फूफा नारायण के पास ट्रैक्टर गिरवी रखा था और दो लाख 40 हजार रुपये वापस दे दिए थे, लेकिन वह टैक्टर के दस्तावेज वापस नहीं कर रहे हैं। BINA VIRAL VIDEO

विवेचना कर की जाएगी कार्रवाई
इस वीडियो में उसने गांव के अन्य लोगों को भी रुपये देने की बात कही है। वीडियो में शख्स दुखी होकर अपने बेटे से मां और बहन का ख्याल रखने की बात भी कह रहा है। मामले की भानगढ़ पुलिस जांच कर रही है। बीना के एसडीओपी प्रशांत सिंह ने बताया कि दिनेश यादव ने आत्महत्या की है। उसका एक वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो की जांच की जा रही है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।BINA VIRAL VIDEO

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article