Bill Gates in KSBKBT 2: बिल गेट्स का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में खास कैमियो, स्मृति ईरानी संग दिखेंगे स्क्रीन पर

Bill Gates in KSBKBT 2: बिल गेट्स का ‘क्यौंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में खास कैमियो, स्मृति ईरानी संग दिखेंगे स्क्रीन पर

Bill Gates in KSBKBT 2: बिल गेट्स का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में खास कैमियो, स्मृति ईरानी संग दिखेंगे स्क्रीन पर

हाइलाइट्स

  • बिल गेट्स तीन एपिसोड में दिखेंगे
  • शो का फोकस हेल्थ अवेयरनेस पर रहेगा
  • स्मृति ईरानी और गेट्स करेंगे वीडियो कॉल सीन

Bill Gates in KSBKBT 2: टीवी के सबसे चर्चित शो ‘क्यौंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में अब एक नया और अनोखा ट्विस्ट आने वाला है। इस बार किसी बॉलीवुड स्टार की नहीं, बल्कि मशहूर उद्योगपति बिल गेट्स की एंट्री होने जा रही है। क्या है इस कैमियो के पीछे की कहानी? चलिए जानते हैं...

publive-image

शो में बिल गेट्स का खास कैमियो

टीवी जगत के सबसे प्रतिष्ठित धारावाहिकों में से एक ‘क्यौंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अपने नए एपिसोड्स से दर्शकों को लगातार चौंका रहा है। अब शो में बिल गेट्स की विशेष उपस्थिति की खबर ने सभी को उत्सुक कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बिल गेट्स शो में स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी विरानी से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए नजर आएंगे। यह ट्रैक लगभग तीन एपिसोड्स तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:श्योपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को गांववालों ने दी क्रूर सज़ा! वीडियो वायरल

शो में सामाजिक संदेश का समावेश

इस कहानी का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन पहले से ही इस दिशा में काम कर रहा है, ऐसे में यह सहयोग स्वाभाविक रूप से हुआ। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “स्मृति ईरानी चाहती थीं कि शो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि सामाजिक संदेश देने का भी माध्यम बने। इसी विचार से यह विशेष एपिसोड तैयार किया गया है।”

publive-image

मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश

स्मृति ईरानी, जो अब फिर से टीवी की दुनिया में लौटी हैं, लगातार शो की कहानियों में सामाजिक मुद्दों को जोड़ रही हैं।
हाल ही में उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में गौरांग शाह की हैंडलूम साड़ी पहनकर रैंपवॉक किया था। उन्होंने कहा था, “साड़ी किसी भी महिला को सीमित नहीं करती, बल्कि उसकी गरिमा और इतिहास को दर्शाती है।”

दर्शकों में उत्साह और नॉस्टेल्जिया

‘क्यौंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले सीजन की तरह, दूसरा भाग भी पुरानी यादों को ताजा कर रहा है। हाल ही में साक्षी तंवर और किरण कर्मारकर ने भी अपने पुराने किरदारों पार्वती और ओम के रूप में शो में वापसी की थी, जिससे दर्शक भावुक हो उठे। अब बिल गेट्स के कैमियो से शो को नया मोड़ मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:केरल: राष्ट्रपति मुर्मू ने सबरीमाला में की भगवान अयप्पा की पूजा, सिर पर इरुमुदिकेट्टू रखकर चढ़ीं 18 पवित्र सीढ़ियां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article