Bilawal Bhutto Cabinet Minister: पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Cabinet Minister) एक बार फिर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के माने तो वह जल्द ही पाकिस्तान कैबिनेट में वापसी कर सकते हैं।
पाकिस्तान में मुस्लिम लीग- नवाज और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (Bilawal Bhutto Cabinet Minister) की सत्ता को लेकर साझेदारी बन गई है। पाकिस्तान में आम चुनाव के समय बिलावल भुट्टो ने कहा था कि उनकी पार्टी पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन देगी, लेकिन वह खुद कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे।
मगर महज दो महीने के अंदर ही बिलावल का मन बदल गया है और वह एक बार फिर कैबिनेट में वापसी कर सकते हैं। कैबिनट में शामिल होने की जानकारी खुद बिलावट भुट्टो ने दी थी।
पाकिस्तान मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Cabinet Minister) पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट में विदेश मंत्री के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि हाल ही में दोनों पार्टियों के सीनियर लीडर्स के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है। अब देखना यह होगा कि बिलावल भुट्टो जरदारी को कैबिनेट में विदेश मंत्री की शपथ कब दिलाई जाती है।
Pakistan Peoples Party (PPP) chairman Bilawal Bhutto Zardari is likely to become foreign minister once again as his party inches closer to a power sharing deal with the ruling Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N).
Read more: https://t.co/z988tk68dg#TheCurrent pic.twitter.com/aF0uv0it45
— The Current (@TheCurrentPK) May 6, 2024
जून में होगी भुट्टो की वापसी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में जून के पहले हफ्ते में बजट पेश किया जाएगा। तो वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चाहते हैं कि पीपीपी पाकिस्तान के बजट पेश करने से पहले कैबिनेट का हिस्सा बन जाए।
मगर अभी तक यह साफ नहीं है कि पीपीपी बजट से पहले कैबिनेट का कार्यभार संभालेगी या फि बजट के बाद। मगर पीपीपी का जून में कैबिनेट का हिस्सा बनना तय माना जा रहा है।
भुट्टा के लिए डार बने प्रधानमंत्री!
अभी तक बिलावट भुट्टो ने कैबिनेट (Bilawal Bhutto Cabinet Minister) में कदम तक नहीं रखा, लेकिन उससे पहले ही विदेश कार्यलय को खाली करवा दिया गया है। दरअसल, इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कार्यभार इशाक डार संभाल रहे थे।
मगर अब उनका पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री बना दिया गया है। खबरे ये भी आ रही थीं कि बिलावल की वापसी करवाने के लिए इशाक डार को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है।
बिलावल का भारत के लिए प्रोपेगैंडा
बिलावट भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Cabinet Minister) इससे पहले पाकिस्तान की पीएमएल-एन और पीपीपी सरकार में विदेश मंक्षी के पद पर रह चुके हैं। वहीं, 2023 में वह शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोवा आए थे।
12 साल बाद ये किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का भारत दौरा था। भारत में होने के बावजूद बिलावल अपना प्रोपेगैंडा फैलाना नहीं छोड़ा था।
बिलावल ने उस समय कई ऐसे बयान दिए थे, जिसके बाद बात यहां तक बढ़ गई थी कि बैठक के दौरान एक ही मंच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया था।
जबकि बैठक के बाद भारत के विदेश मंत्री ने बयान देते हुए बिलावल भुट्टो को आतंकवाद का प्रमोटर बता दिया था।
पीएम मोदी के लिए उगल चुके हैं जहर
बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Cabinet Minister) भारत के खिलाफ जहर उगलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बार संयुक्त राष्ट की बैठक में सभी मर्यादाओं को पार करते हुए उन्हें गुजरात का कसाई कह दिया था, जिसे निम्न स्तर का बयान कहते हुए भारत ने कड़ी निंदा की थी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री रहते हुए बिलावल भुट्टो ने भारत की मेजबानी में हो रही जी20 की बैठन को लेकर भी जहर उगला था। भुट्टो ने जी20 प्रतिनिधिों की पर्यटन से जुड़ी बैठक जम्मू कश्मीर करवाने पर विरोध किया था।
साथ ही पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम समय आने पर इसका जवाब देंगे और वे ये सब याद रखेंगे।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप पर मंडराया आतंकी हमले का साया! पाकिस्तान से आई धमकी