Bilawal Bhutto India Visit: गोवा पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO के सदस्य देशों के साथ बैठक

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए गोवा पहुंचे।

Bilawal Bhutto India Visit: गोवा पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, SCO के सदस्य देशों के साथ बैठक

Bilawal Bhutto India Visit: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए गोवा पहुंचे। यहां पर वे 2 दिनों तक होने वाली बैठक में हिस्सा लेगे।

भारत यात्रा के लिए उत्साहित भुट्टो

यहां पर आपको बताते चले कि, पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर यह पहला भारत दौरा माना जा रहा है जहां पर यह 12 साल में पहली बार होगा कि, पाकिस्तान ने कोई मंत्री भारत विदेश दौरे पर आया हो। बता दें कि, बिलावल ने पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। जिसमें कहा कि, इस बैठक में भाग लेने का मेरा निर्णय एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा के लिए तत्पर हूं।"

आज और 5 मई को होगी बैठक

आपको बताते चलें कि, होने वाली बैठक में SCO मीटिंग इस बार 4-5 मई 2023 को भारत में हो रही है. इस मीटिंग के साथ-साथ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। जिसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि, बैठक में SCO के सभी मेंबर देशों को आमंत्रित किया गया है. इस आमंत्रण के बाद रूस और चीन के विदेश मंत्री भी भारत आये हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article