रेलवे में लापरवाही की हद: बिलासपुर में वंदे भारत का AC ठीक करने छत पर चढ़ाया, फिर कर दी बिजली चालू, युवक बुरी तरह झुलसा

Vande Bharat Electric Shock Labourer: रेलवे में लापरवाही की हद, बिलासपुर में वंदे भारत का AC ठीक करने छत पर चढ़ाया युवक को चढ़ाया, फिर कर दी बिजली चालू। जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया।

Vande Bharat Electric Shock Labourer

Vande Bharat Electric Shock Labourer

हाइलाइट्स 

  • बिलासपुर में वंदे भारत को एसी ठीक करते समय हादसा
  • युवक हाईटेंशन लाइन से की चपेट में आया
  • 15 मिनट तक तड़फता रहा, वीडियो सामने आया

Vande Bharat Electric Shock Labourer: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे कोचिंग डिपो में लापरवाही का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक ठेका श्रमिक वंदे भारत के एक्स्ट्रा कोच का एसी ठीक करते समय 133 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया। युवक एसी कोच का लीकेच ठीक कर रहा था, इसी दौरान बिना सूचना बिजली लाइन चालू कर दी। जिससे वह तड़फते हुए बुरी तरह झुलस गया। घटना शनिवार, 24 अगस्त की है। अब इसका वीडियो सामने आया है।

जांच कमेटी गठित

हादसे में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है।

इस मामले में पीड़ित के सहकर्मी की शिकायत पर सिरगिट्टी थाने में सुरक्षा इंचार्ज मीणा (सीनियर सेक्शन इंचार्ज) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथी कर्मचारी ने बताया कि मीणा सर ने बारिश में काम करने को कहा था। फिर बिना सूचना बिजली लाइन चालू कर दी गई।

[caption id="attachment_883585" align="alignnone" width="921"]publive-image बिलासपुर में रेलवे कोचिंग डिपो में वंदे भारत का एसी सुधारने ट्रेन की छत पर पड़े, ठेका श्रमिक प्रताप बर्मन को लगा करंट। काफी देर तक ट्रेन की छत पर ही पड़ा रहा।[/caption]

ट्रेन की छत पर एसी का लीकेज सुधार रहे थे

जानकारी के अनुसार, झुलसा रेलकर्मी प्रताप बर्मन और उसका साथी चरणदास मानिकपुरी निवासी ग्राम मुलमुला, जांजगीर-चांपा, कुमार इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत हैं। वे दोनों 23 अगस्त को रोज की तरह ट्रेन की छत पर चढ़कर एसी लीकेज सुधार रहे थे।

चरणदास के मुताबिक बारिश होने पर वे नीचे उतर आए। कुछ देर बाद वहां मौजूद साइट इंचार्ज मीणा ने उन्हें फिर से ऊपर चढ़ने को कहा। चरणदास ने बताया कि मीणा सर के कहने पर ही बारिश में भी प्रताप ट्रेन की छत पर लीकेज सुधारने चढ़ा।

[caption id="attachment_883586" align="alignnone" width="914"]publive-image हाईटेंशन लाइन से करंट लगने के बाद प्रताप बर्मन ने उठने का प्रयास किया, इसी दौरान फिर से करंट लग गया। जिसके बाद वह छत से नीचे गिर गया।[/caption]

साइट इंचार्ज के कहने पर बारिश में दोबारा चढ़ा

चरणदास के मुताबिक, जैमर (करंट बंद करने वाला यंत्र) बंद है या नहीं, इसकी जानकारी मीणा को रहती है। मीणा के कहने पर प्रताप ट्रेन के ऊपर चढ़ा, जहां उसे 25,000 वॉट का करंट लगा। वह करीब 10-15 मिनट तक छत पर पड़ा रहा, लेकिन तब भी जैमर बंद नहीं किया गया। थोड़ी देर में प्रताप को होश आया और जैसे ही वह उठने लगा, दोबारा करंट लगने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया।

[caption id="attachment_883587" align="alignnone" width="890"]publive-image झुलसी हालत में श्रमिक प्रताप बर्मन को अस्पताल ले जाते हुए।[/caption]

अचानक बिजली लाइन चालू कर दी

अब घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में युवक दर्द से बुरी तरह तड़पते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रताप बर्मन, एक ठेका कंपनी के तहत काम कर रहा था। प्रताप कोच के एसी के लीकेज को सुधारने का काम कर रहा था, तभी अचानक किसी ने बिजली लाइन चालू कर दी।

ये भी पढ़ें:  CG Meat Ban: छत्तीसगढ़ में 2 दिन मीट बेचने पर रोक, गणेश चतुर्थी-पर्युषण पर बंद रहेगी दुकानें, नियम तोड़ने पर कार्रवाई

रेलवे अफसरों की लापरवाही से हुई घटना

युवक का संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से हो गया। साथी कर्मचारियों ने कहा कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण ये घटना हुई है। प्रताप बर्मन का शरीर बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उस रेलवे अस्पताल लाया गया।

प्रताप बर्मन की हालत को देखते हुए उसे सिम्स (अस्पताल) रेफर कर दिया गया है। घायल को शनिवार दोपहर 2:20 बजे सिम्स के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया। 3:45 बजे परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे अपोलो अस्पताल ले गए।

Chhattisgarh High Court: आर्थिक तंगी में पति को ताने मारना क्रूरता, HC ने तलाक केस में पत्नी के खिलाफ सुनाया फैसला

Chhattisgarh High Court Decision

Chhattisgarh High Court Decision: बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक तलाक मामले में पति को तलाक देते हुए पत्नी के खिलाफ फैसला सुनाया है। साथ ही कोर्ट ने कहा, यदि पति आर्थिक कठिनाई के दौर से गुजर रहा हो तो उसे बेरोजगार कहकर ताने देना मानसिक क्रूरता है और परित्याग की श्रेणी में आता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article