Bilaspur : नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, Bilaspur: Three days holiday declared for children from nursery to 8th, collector issued order

Bilaspur : नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिलासपुर। कलेक्टर सौरभकुमार ने शीतलहर व कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए 5 से 7 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए अवकाश घोषित किया है। सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होगा। इस बीच परीक्षाएं भी नहीं होंगी। बता दें कि जिले में कड़ाके की ठंड का दौर शुरु है, जिससे शीतलहर और कोहरे के चलते स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी 2023 तक का अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर सौरभकुमार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर लागू होगा।

इधर, कवर्धा जिले में भी कड़ाके की ठंड का दौर शुरु हो गया है। जिसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है। यहां दो शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। यहां सुबह 9 बजे से प्राथमिक स्कूल लगाई जाएगी। वहीं हाईस्कूल के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article