Bilaspur Sucide News: रेलवे की महिला अफसर ने लगाई फांसी, सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

बिलासपुर जिले में शनिवार की शाम को एक रेलवे की महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.  मामला तोरवा थाना क्षेत्र के एनई (NE) कॉलोनी का है.

Bilaspur Sucide News: रेलवे की महिला अफसर ने लगाई फांसी, सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

   हाइलाइट्स

  • रेलवे की महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
  • रेलवे के सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप
  • तोरवा थाना क्षेत्र के एनई (NE) कॉलोनी की घटना 

Bilaspur Sucide News: बिलासपुर जिले में शनिवार की शाम को एक रेलवे की महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.  मामला तोरवा थाना क्षेत्र के एनई (NE) कॉलोनी का है. पुलिस ने महिला अधिकारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रेलवे के सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लग रहा है. 

publive-image

   राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्लेयर रह चुकी हैं विनीता 

बता दें कि मृतिका विनीता साहनी (37) राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्लेयर रह चुकी हैं. वह रेलवे के कमर्शियल विभाग में इंस्पेक्टर थीं. घटना (Bilaspur Sucide News) के दिन विनीता अपनी 8 साल की बेटी के साथ घर पर अकेली थी. उनके पति जिम का संचालन करते हैं. शनिवार को वह काम पर गए हुए थे. बताया जा रहा है कि बेटी दोपहर में दूसरे कमरे में खेल रही थी. 

   बेटी ने महिला को फंदे पर लटके देखा

अपनी 8 साल की बेटी के साथ विनीता।

तभी विनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम को बेटी जब अपनी मां को ढूंढ़ते हुए कमरे में पहुंची, तो मां को फांसी के फंदे पर लटका देखा. उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया. महिला को फांसी के फंदे से उतारकर पड़ोसियों ने रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाते ही पति और तोरवा थाना पुलिस भी रेलवे अस्पताल पहुंची. 

    पति-पत्नी के बीच नहीं था विवाद

रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन में विनीता साहनी महिला पदाधिकारी भी थीं।

विनीता साहनी की स्पोर्ट्स कोटे में बिलासपुर रेलवे जोन में नियुक्ति हुई थी. विनीता मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थी. महिला के मायके वाले दिल्ली में रहते हैं. विनीता की शादी 10 साल पहले हुई थी.  पड़ोसियों ने पति-पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद होने की बात से इनकार किया है. पति ने पूछताछ में बताया कि विनीता सुबह कंधे का एक्स-रे कराने के लिए रेलवे अस्पताल गई थी. 

गिरने की वजह से उसे कोहनी और कंधे में चोट आई थी. फिर एक्सरे कराने के बाद वह घर आ गई थी. सुबह बच्चे को नाश्ता कराया और उसके बाद से घर पर ही थी. फिर शाम को अचानक उसकी आत्महत्या की खबर मिली. 

   रेलवे के अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

इस घटना की खबर सामने आने के बादसोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है.  पोस्ट में रेलवे के अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान होकर विनीता के सुसाइड की बात कही जा रही है. हालांकि अब तक मामले में किसी रेलवे अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि विनीता साहनी रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन में महिला पदाधिकारी भी थीं. 

यह भी पढ़ें: Rajnandgaon Lok Sabha Seat: दिग्गज छोड़ रहे हाथ का साथ, क्या जीत दिला पाएगी भूपेश बघेल की हुंकार, करा पाएंगे पंजे की वापसी !

वह लंबे समय से परेशान चल रही थी,  उनसे डिवीजन कार्यालय में सारे काम भी छीन लिए गए थे. उनके नीचे से ग्रुप डी स्टाफ तक हटा लिए गए थे. विनीता से अफसर इतने नाराज थे कि ट्रांसफर करने की भी बात कह डाली थी.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article