अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कई रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाना हैं। इसी के तहत बिलासपुर रेलवे स्टेशन को लगभग 392 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। री-डेवलपमेंट के बाद स्टेशन में यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी।
नए प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन में बेहतर वेटिंग रूम्स, कमर्शियल स्पेस, नई पार्किंग, अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा। नए स्टेशन के कॉन्कोर्स में एक साथ 800 यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग एरिया। 1150 से ज़्यादा वाहनों के लिए पार्किंग, स्टेशन के दोनों ओर बड़े एंट्री और एग्जिट डोर, 3 नए फुट ओवरब्रिज, 30 लिफ्ट, 22 एस्केलेटर के साथ 1700 वर्ग मीटर का कमर्शियल एरिया भी बनाया जाएगा।
नए रूप में दिखेगा बिलासपुर स्टेशन
बिलासपुर रेलवे स्टेशन देश के बीच स्थित एक बड़ा स्टेशन है। देश भर के यात्रियों के लिए ये स्टेशन जंक्शन का काम करता है। देशभर से आने वाले यात्री यहां ट्रेन बदलते हैं। इसी के चलते इस बात का ध्यान रखते हुए रेलवे ने स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित करने का निर्णय लिया है। जल्द ही बिलासपुर का रेलवे स्टेशन अपने नए स्वरूप में देखने को मिलेगा।
इस तरह से बनाई गई योजना
बिलासपुर स्टेशन के री डेवलपमेंट के काम में उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। पूरे स्टेशन में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए री डेवलपमेंट मॉडल में योजना बनाई गई है। इसके साथ ही री डेवलपमेंट काम के लिए बिलासपुर स्टेशन की ऐतिहासिक भवन को भी संरक्षित रखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Dustbin Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें कचरा, खड़ी हो सकती है पैसों की समस्या
भवन में बन सकता है म्यूजियम
आगे चलकर इस भवन में म्यूजियम की स्थापना भी की जा सकती है। बता दे कि इस पुराने भवन का निर्माण 19वीं शताब्दी में हुआ था और भारत देश के महान विभूति रविंद्र नाथ टैगोर से इस भवन का खास नाता है। इसके साथ ही क्लीन एनर्जी के महत्व को ध्यान में रखते हुए स्टेशन की छतों पर 20500 वर्ग मीटर में 1200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा।
बिलासपुर स्टेशन होगा हाईटेक
एसईसीआर सीपीआरओ डॉ. सुष्कर विपुल विलासराव के द्वारा जानकारी दी गई कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जाना है। इसी योजना के तहत बिलासपुर स्टेशन का भी चयन किया गया है। पुनर्विकास के बाद बिलासपुर स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा।
ये खबर भी पढ़ें: व्हाट्सएप के 17 हजार अकाउंट किए ब्लॉक, कहीं आपका अकाउंट भी तो नहीं शामिल