Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एटीएम लूटने की साजिश रच रहे 11 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें पिस्टल, देशी कट्टे, मैग्जीन, जिंदा कारतूस, तलवार, चाकू, फरसा और 10 मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस को पता चला है कि आरोपियों को मध्यप्रदेश के भोपाल से हथियारों की सप्लाई की गई थी।
अब हथियार तस्करों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस अब हथियार तस्करों की तलाश कर रही है। यह गिरफ्तारी सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Bilaspur News) में हुई है। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात सरप्राइज चेकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी की।
पुलिस अफसरों ने पुराने निगरानी बदमाशों की धरपकड़ करने की योजना बनाई थी। जांच के दौरान पता चला कि शहर के शातिर अपराधी दिलीप बंजारे और उसके साथी जतिया तालाब के पास एकत्रित हुए थे और उनके पास पिस्टल, कट्टा सहित अन्य घातक हथियार थे।
जतिया तालाब क्षेत्र में घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर जतिया तालाब क्षेत्र में घेराबंदी कर 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कई आदतन अपराधी शामिल हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही है।
जांच में पता चला है कि ये अपराधी एटीएम लूटने की साजिश रच रहे थे और वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस की समय पर कार्रवाई से बड़ी वारदात को रोकने में सफलता मिली है।
उनके पास से पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस और धारदार हथियार बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नेहरू चौक के एटीएम में डाका डालने की योजना बना रहे थे। वे एटीएम बूथ जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर उनकी योजना को नाकाम कर दिया।
भोपाल के धीरेन्द्र तोमर पर हथियार सप्लाई करने का आरोप
पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार बदमाशों को हथियार और कारतूस मध्यप्रदेश के भोपाल के अवधपुरी निवासी धीरेन्द्र सिंह तोमर ने सप्लाई किए थे। आरोपियों ने बताया कि धीरेन्द्र ने हथियारों को अपने ससुराल घर में छिपाकर रखा था।
अब पुलिस धीरेन्द्र सिंह तोमर की तलाश कर रही है, जो हथियारों की सप्लाई करने का मुख्य आरोपी है। पुलिस की इस कार्रवाई से हथियारों के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है।