Bilaspur News: लड़कियों के दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, बिलासपुर का रिवर व्यू बन गया जंग का अखाड़ा

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में लड़कियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Bilaspur News: लड़कियों के दो गुटों में जमकर चले लात-घूंसे, बिलासपुर का रिवर व्यू बन गया जंग का अखाड़ा

   हाइलाइट्स

  • लड़कियों के दो गुटों में मारपीट का मामला
  • शहर के रिवर व्यू के पास का मामला
  • चिंकी गैंग और रिया गैंग में हुई मारपीट

Bilaspur News:बिलासपुर जिले में लड़कियों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़कियों के दो गुटोंको जमकर मारपीट करते देखा जा रहा है. यह वायरल वीडियो शहर के रिवर व्यू के पास का बताया जा रहा है. जहां देखते ही देखते रिवर व्यू जंग का अखाड़ा बन गया. मारपीट करने वाली लड़कियों को थोड़ी चोटें भी आई हैं. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार रात का बताया जा रहा है.

   आम पब्लिक का लगा जमावड़ा

[caption id="" align="alignnone" width="405"]मारपीट के बीच लड़कों ने आकर किया बीच-बचाव। अरपा किनारे रिवर व्यू रोड पर भिड़ीं लड़कियां[/caption]

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में लड़कियां एक-दूसरे का बाल खिंचते और एक-दूसरे को मुक्का मारते दिख रही हैं. इस दौरान रिवर व्यू में आम पब्लिक का जमावड़ा भी देखने को मिल रहा है., लेकिन मौके (Bilaspur News) पर मौजूद किसी ने भी लड़ाई कर रही लड़कियों को छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई. हालांकि बंसल न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. 

दरअसल गुरुवार देर शाम लड़कियां अरपा किनारे रिवर व्यू रोड पर घूमने के लिए निकलीं थीं. लड़कियों के दोनों गुटों में इस दौरान मारपीट हो गई. बताया गया कि दोनों गैंग की लड़कियां कुदुदंड की रहने वाली हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों गैंग की लड़कियों ने पहले फोन से बातचीत की थी, फिर रिवर व्यू रोड पर आमना सामना हो गया.

   चिंकी गैंग और रिया गैंग में हुई मारपीट

[caption id="attachment_319252" align="alignnone" width="411"]publive-image चिंकी गैंग और रिया गैंग में मारपीट[/caption]

कहा जा रहा है कि चिंकी गैंग की लड़कियों ने रिया गैंग से एक लड़के को फंसाने को कहा था, मगर रिया गैंग की लड़कियों ने इस तरह का काम करने से मना कर दिया था.  इसी को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ. वहीं इधर सिटी कोतवाली टीआई विजय चौधरी ने बताया कि किसी ने मारपीट की शिकायत नहीं की है. लड़कियों की पहचान वीडियो के आधार पर कर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Fake Ghee Factory IN Sarguja: अंबिकापुर के बाबूपारा में 7900 लीटर नकली घी जब्त, इसलिए किया जा रहा था तैयार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article