हाइलाइट्स
-
होटल इंटरसिटी में पुलिस और प्रशासन की दबिश
-
पुलिस ने कांगेस नेताओं से की पूछताछ
-
तीन दिन पहले भी होटल पर पड़ा था छापा
Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस ने रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के ठिकानों पर छापा मारा है. प्रशासन ने होटल इंटरसिटी में दबिश दी है. होटल में कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव रूके हुए हैं. पुलिस ने कांगेस नेताओं से पूछताछ की है. होटल में बर्थडे पार्टी चल रही थी.
छापे से होटल में बर्थडे कार्यक्रम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आचार संहिता पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही गेस्ट रजिस्टर और होटल की चेकिंग की भी की है. बता दें कि होटल पर तीन दिन पहले भी पड़ा छापा था. इधर छापे से नाराज देवेंद्र यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़े किये हैं.
निर्वाचन के उड़नेदस्ते ने गुरुवार रात को भी मारा था छापा
बता दें कि में शहर (Bilaspur News) के होटल इंटरसिटी में गुरुवार रात को भी निर्वाचन के उड़नेदस्ते ने छापा मारा था. छापामार कार्रवाई के बाद जमकर हंगामा भी हुआ थी. टीम को शक था कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव और उनके समर्थकों ने होटल के कमरे में पैसे रखे हुए हैं. जिसका इस्तेमाल चुनाव में किया जाना है. हालांकि अफसरों को जांच के बाद खाली हाथ लौटना पड़ा था.
बता दें कि देवेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ इंटरसिटी होटल में रुके हुए हैं. यहीं से उनकी चुनावी गतिविधियां संचालित हो रही हैं. होटल में गुरुवार रात को एक रिटायर्ड अफसर की एनिवर्सरी पार्टी चल रही थी. इसी दौरान निर्वाचन की टीम ने होटल में छापा मार दिया. देवेंद्र यादव ने इस कार्रवाई को तानाशाही और बीजेपी का डर बताया है.
यह भी पढ़ें: Radhika Khera ने बताई Congress से इस्तीफा देने की वजह, इन नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप | Exclusive