हाइलाइट्स
-
अशोक वाटिका में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
-
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहे मौजूद
-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
Bilaspur News: बिलासपुर के अशोक वाटिका में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 5 साल की सरकार में इतने भ्रष्टाचार किए कि पूरे प्रदेश के संसाधन को लूट डाला।
छत्तीसगढ़ (Bilaspur News) को घोटाले का गढ़ बना दिया, मगर आज जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, वे कभी मुलायम गद्दे में सोते थे, आज जेल की हवा खाने को मजबूर हैं। हमारी बीजेपी सरकार घोटालेबाजों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।
कांग्रेस को लोकसभा में भी सबक सिखाना है: सीएम
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को पीएम मोदी की लोकप्रियता और बीजेपी के बढ़ते जनाधार को देख बुरी तरह से हार का डर सता रहा है। जिसको देखते हुए मोदी जी पर उनके नेता अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चरणदास महंत ने बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी को भी लठबाज बताया है। इस तह के प्रत्याशी की जमानत जब्त करानी है. कांग्रेस को लोकसभा में भी सबक सिखाना है।
सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों की चिंता करते हैं. उन्होंने अपने 10 सालों की सरकार में गांव, गरीब, किसान और मजदूर को आर्थिक रूप से सशक्त किया।
इसलिए हमें भारत को विश्वगुरु और सोने की चिड़िया बनाने के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा.
कांग्रेसियों को पूरी तरह से बाय-बाय करें: सीएम
उन्होंने कहा कि आप सभी बिलासपुर सीट से भाई तोखन साहू को जिताकर प्रदेश की पूरी 11 सीटें बीजेपी की झोली में डालकर कांग्रेसियों को पूरी तरह से बाय-बाय करें।
कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम अरूण साव, लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू, मंत्री पुन्नुलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, रजनीश सिंह, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, बीजेपी नेत्री हर्षिता पांडेय, रामदेव कुमावत भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Jashpur News: आग लगने से राख हो रहा जंगल, प्राणियों की जान पर भी खतरा, वन विभाग पर उठ रहे सवाल