हाइलाइट्स
-
रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक (RI) संतोष देवांगन निलंबित
-
ACB की टीम ने घूस लेते किया था गिरफ्तार
-
जिले के अतिरिक्त कलेक्टर ने किया आदेश जारी
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तहसील ऑफिस में शुक्रवार को ACB की टीम ने रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक (RI) संतोष देवांगन को एक लाख नगद लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपी RI संतोष देवांगन को निलंबित कर दिया है. जिले के अतिरिक्त कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
एक लाख रुपए की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
बता दें कि बिलासपुर की तहसील में आरआई को एसीबी की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया था. आरआई एक जमीन के काम के बदले में घूस ले रहा था. आरआई के बिलासपुर (Bilaspur News) तहसील परिसर में ही रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने पकड़ लिया. बता दें कि राजस्व आरआई सन्तोष देवांगन ने प्रार्थी से जमीन के काम के बदले एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
प्रार्थी ने रिश्वत देने से पहले इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की. इसकी जांच एसीबी ने अपने स्तर से की और प्रार्थी से प्लान के तहत रिश्वत देने को कहा. जब प्रार्थी ने तहसील परिसर में आरआई संतोष देवांगन को रिश्वत दी, तभी एसीबी टीम ने घूस लेते ही आरआई को रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: सवालों के घेरे में बस्तर के पीडिया गांव का एनकाउंटर: भूपेश बघेल और सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें: ACB Raid In CG: छत्तीसगढ़ में ACB की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! पांच अधिकारियों को लाखों की घूस लेते पकड़ा