बिलासपुर में खाद्य आयोग के अध्यक्ष का निरीक्षण: लापरवाही पर राशन दुकान सस्पेंड, छात्रावासों और स्कूलों का भी लिया जायजा

Chhattisgarh Food Commission: बिलासपुर में खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने निरीक्षण के दौरान राशन वितरण में लापरवाही पाई। एक दुकान निलंबित की गई और कई विभागों को सुधार के निर्देश दिए गए।

बिलासपुर में खाद्य आयोग के अध्यक्ष का निरीक्षण: लापरवाही पर राशन दुकान सस्पेंड, छात्रावासों और स्कूलों का भी लिया जायजा

हाइलाइट्स

  1. बिलासपुर में खाद्य आयोग का निरीक्षण अभियान
  2. लापरवाही पर राशन दुकान को किया निलंबित

  3. स्कूल-छात्रावासों में सुधार के निर्देश जारी

Chhattisgarh Food Commission: बिलासपुर जिले में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों और राशन दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह लापरवाही सामने आई। एक राशन दुकान को नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया।

[caption id="attachment_909836" align="alignnone" width="1080"]publive-image राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा।[/caption]

खाद्य आयोग अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

अध्यक्ष संदीप शर्मा के साथ आयोग के सदस्य ज्योति कश्यप, राजेंद्र महिलांगे और सचिव राजीव जायसवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में मंथन सभा कक्ष में खाद्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कामों की समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य खाद्य आयोग के शिकायत कॉल सेंटर नंबर 18002333663 और 1967 को सभी राशन दुकानों, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदर्शित किया जाए। साथ ही फोर्टिफाइड चावल (Fortified Rice) के फायदों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।

[caption id="attachment_909832" align="alignnone" width="1153"]publive-image राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों और राशन दुकानों का निरीक्षण किया।[/caption]

छात्रावासों और स्कूलों का भी हुआ निरीक्षण

अध्यक्ष शर्मा ने बिल्हा ब्लॉक के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास और प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान आदिवासी छात्रावास में गंभीर अव्यवस्थाएं मिलीं। छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाएं ठीक नहीं थीं। अधीक्षक प्रशांत धर दीवान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

उन्होंने ग्राम भैंसबोड़ के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां बिजली कनेक्शन नहीं था। जिला कार्यक्रम अधिकारी को तुरंत बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- Railway Coolie Protest: रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों का बैटरी कार सर्विस के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- इससे कमाई पर संकट

मध्यान्ह भोजन में पाई गई अनियमितता

स्वामी आत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करते हुए पाया गया कि छात्रों के लिए दाल की मात्रा तय मानक से कम थी। अध्यक्ष ने प्रधान पाठक और भोजन प्रभारी को निर्देश दिया कि छात्रों की संख्या के अनुसार पर्याप्त भोजन तैयार किया जाए और प्रतिदिन उसकी निगरानी की जाए।

राशन दुकान निलंबित

ग्राम भैंसबोड़ की सरकारी राशन दुकान के निरीक्षण में पाया गया कि संचालक ने अक्टूबर माह का खाद्यान्न स्टॉक ई-पॉस (E-POS) मशीन में दर्ज नहीं किया था, जिससे वितरण शुरू नहीं हो सका था। इस लापरवाही के कारण दुकान को निलंबित करने के आदेश दिए गए।

वहीं चिंगराजपारा और सरकंडा की दुकानों और छात्रावासों की व्यवस्था से अध्यक्ष संतुष्ट दिखे, हालांकि कुछ सुधार के निर्देश भी दिए।

[caption id="attachment_909835" align="alignnone" width="1381"]publive-image लापरवाही के कारण राशन दुकान को निलंबित किया गया।[/caption]

राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी: रायपुर में कांग्रेसियों ने थाना घेरा, BJP प्रवक्ता पिंटू महादेव पर अब तक FIR नहीं

केरल बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने वाले विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस का विरोध जारी है। रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर बीजेपी प्रवक्ता पर एफआईआर की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दोहरे मापदंड अपनाकर कानून व्यवस्था पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article