बस्तर से बिलासपुर का रास्ता आसान: एलायंस एयर की फ्लाइट की शुरूआत, जगदलपुर अब देश के इन 5 शहरों से जुड़ा

Bilaspur-Jagdalpur Flight: बस्तर से बिलासपुर का रास्ता आसान: एयर एलायंस की फ्लाइट की शुरूआत, जगदलपुर अब देश के इन 5 शहरों से जुड़ा

बस्तर से बिलासपुर का रास्ता आसान: एलायंस एयर की फ्लाइट की शुरूआत, जगदलपुर अब देश के इन 5 शहरों से जुड़ा

Bilaspur-Jagdalpur Flight: छत्तीसगढ़ में बस्तर से बिलासपुर का सफर अब आसान हो गया है. एलायंस एयर की बिलासपुर फ्लाइट की शुरूआत 7 जून से हो गई है. जो 3 जून को होनी थी, मगर कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. पहले ही दिन इस प्लेन से बिलासपुर के लिए 4 यात्री और दिल्ली के लिए 30 यात्रियों ने उड़ान भरी है. इस फ्लाइट से लोग सप्ताह में तीन दिन सफर कर पाएंगे.

   बिलासपुर तक के लिए 1500 रुपए का टिकट

बता दें कि लोगों को जगदलपुर से बिलासपुर तक के लिए 1500 रुपए का टिकट खरीदनी होगा. अब तक एलायंस एयर जगदलपुर से हैदराबाद, रायपुर, जबलपुर और दिल्ली तक फ्लाइट ऑपरेट करता था. जो अब देश के 5 शहरों से जुड़ चुका है. जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. 

एलायंस एयर का विमान हफ्ते में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली, जगदलपुर, जबलपुर, बिलासपुर के लिए संचालित होगा. वहीं बुधवार को बिलासपुर, दिल्ली, जगदलपुर, जबलपुर की फ्लाइट ऑपरेट होगी.

   तीन हजार रुपए तक टिकट के रेट में कमी

जगदलपुर से जबलपुर वाया दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया अब घटाकर 5500 रुपए किया गया है. लोगों को पहले इसके लिए 8500 रुपए देने पड़ रहे थे. एक झटके में तीन हजार रुपए टिकट के रेट में कम किए जाने से यात्रियों को राहत मिली है. 

बिलासपुर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि पहले हाईकोर्ट जाने के लिए बस के अलावा और कोई सुविधा नहीं थी. एयर कनेक्टिविटी होने से हाईकोर्ट का रास्ता अब आसान हो गया है.

यह भी पढ़ें: Bhupesh Baghel: केंद्र में बनने जा रही सरकार को लेकर पूर्व सीएम का बड़ा दावा, सीएम योगी पर कह दी ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article