Advertisment

Bilaspur High Court: सुप्रीम कोर्ट से राज्य शासन की एसएलपी खारिज, अब शिक्षक हाईकोर्ट में दायर कर रहे याचिका

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। शिक्षकों ने हाई कोर्ट में क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर याचिका दायर करना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh (CG) Bilaspur High Court

Chhattisgarh (CG) Bilaspur High Court

CG Bilaspur High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस फैसले के बाद राज्य के शिक्षकों द्वारा क्रमोन्नत वेतनमान (Promotion Pay Scale) को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है।

Advertisment

कामदेव टेकाम सहित अन्य शिक्षकों ने दायर की याचिका

बिलासपुर हाई कोर्ट में कामदेव टेकाम, कृष्णमूर्ति शर्मा सहित एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से क्रमोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर याचिका दायर की है। शिक्षकों ने अपनी याचिका में हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच द्वारा शिक्षिका सोना साहू के पक्ष में दिए गए फैसले का हवाला दिया है।

मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के जस्टिस एनके चंद्रवंशी की सिंगल बेंच में हुई। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष अभ्यावेदन पेश करने का निर्देश दिया।

शिक्षक संगठनों की अपील

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षकों से 30 दिनों के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अभ्यावेदन दायर करने की अपील की है।

Advertisment

शिक्षक अपनी याचिका में सोना साहू केस में दिए गए हाई कोर्ट के फैसले को संलग्न कर सकते हैं। सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अभ्यावेदन सौंपने पर, अधिकारी इस पर विधि अनुसार निर्णय लेंगे।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Teacher Transfer 2025: प्राचार्य प्रमोशन के बाद बनेगी 3 केटेगरी, जानें पोस्टिंग की पूरी प्रक्रिया

टीचर्स एसोसिएशन का सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शासन, पंचायत एवं शिक्षा विभाग पर दबाव बनाने के लिए शिक्षकों से अपने नियोक्ता अधिकारी और वेतन आहरण अधिकारी को सीधे अभ्यावेदन देने की अपील की है।

Advertisment

जनरल ऑर्डर जारी करने की मांग जारी रहेगी

शिक्षक नेता संजय शर्मा ने बताया कि शासन से शिक्षिका सोना साहू के समान ही अन्य शिक्षकों के लिए जनरल ऑर्डर जारी करने की लगातार मांग की जा रही है।

अब तक कई शिक्षक हाई कोर्ट में अपनी याचिका दायर कर चुके हैं। अगर शासन जनरल ऑर्डर जारी करता है, तो सभी शिक्षकों को लाभ मिलेगा और उन्हें अलग से याचिका दायर करने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:  CG High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के निलंबन अवधि को माना जाएगा ड्यूटी का हिस्सा

Advertisment
Bilaspur High Court Latest Decision छत्तीसगढ़ शिक्षकों की वेतनमान याचिका Supreme Court on Chhattisgarh Teachers Pay Scale छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षकों का वेतन विवाद Teachers Promotion Pay Scale News Chhattisgarh High Court Latest Judgment छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का आदेश Teachers Association Chhattisgarh News शिक्षक वेतनमान पर हाई कोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें