Advertisment

Bilaspur High Court: चर्चों में गैर ईसाई के प्रवेश पर रोक लगा रहा प्रशासन, क्रिश्चियन काउंसिल ने HC में दायर की याचिका

Bilaspur High Court: Chhattisgarh, चर्चों में गैर ईसाई के प्रवेश पर रोक लगा रहा प्रशासन, क्रिश्चियन काउंसिल ने HC में दायर की याचिका

author-image
Harsh Verma
Bilaspur-High-Court

Bilaspur High Court: यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि प्रशासन दुर्ग जिले के चर्चों और प्रार्थना सभा हॉलों में गैर ईसाई व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहा है।

Advertisment

याचिका में यह भी कहा गया है कि प्रार्थना में पहुंचने वालों के नामों की सूची बनाने और रजिस्टर मेंटेन करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। मामले में हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने दुर्ग जिला मजिस्ट्रेट को सुनवाई कर फैसला लेने को कहा है। 

PRAYER HALL - St.Mary's English Medium School

यह भी पढ़ेंLecture को BEO बनाने पर बिलासपुर हाईकोर्ट की सख्ती: कहा-लेक्चरर को नहीं बना सकते BEO, हटाने का दिए निर्देश

राज्य सरकार पर मौखिक निर्देश जारी करने का लगाया आरोप

आपको बता दें कि याचिकाकर्ता यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल एक पंजीकृत संगठन है। काउंसिल ने अपने वकिल के माध्यम से बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) में याचिका दायर कर कहा है कि दुर्ग जिले में संचालित चर्चों और प्रार्थना सभा हाल में गैर ईसाईयों के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। 

Advertisment

याचिकाकर्ता काउंसिल ने यह भी शिकायत की है कि राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को मौखिक निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें चर्चों और प्रार्थना सभा हॉलों में गैर-ईसाई व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ निजी भूमि पर बने मौजूदा चर्चों और प्रार्थना सभा हॉलों में प्रार्थना सभाओं पर सीमाएं और किराए के चर्च और प्रार्थना सभा हॉलों में प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध शामिल हैं।

United Christian Forum (UCF) issues memorandum on targeted violence against  the Christian community in India - Council for World Mission

प्रशासन ईसाई अल्पसंख्यक संस्थानों पर बना रहा दबाव: काउंसिल

काउंसिल ने याचिका में बताया है कि प्रशासन ईसाई अल्पसंख्यक संस्थानों से कह रहा है कि चर्चों और प्रार्थना सभा हॉलों में आने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखा जाए। कौन-कौन से दिन कौन-कौन व्यक्ति प्रार्थना सभा में शामिल हो रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी रखने कहा जा रहा है। इसके लिए एक तरह से दबाव बनाने का काम किया जा रहा है।

HC ने चार सप्ताह के भीतर फैसला लेने को कहा

मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस एके प्रसाद की डिवीजन बेंच में हुई। सुनवाई के बाद डिवीजन बेंच ने पाया कि दुर्ग जिला मजिस्ट्रेट ने याचिकाकर्ता द्वारा 8 अप्रैल, 2024 और 5 अगस्त, 2024 को प्रस्तुत अभ्यावेदन पर आज तक फैसल नहीं लिया है। 

Advertisment

हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने जिला मजिस्ट्रेट दुर्ग को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। कहा कि चार सप्ताह के अंदर याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन पर विचार करें और निर्णय लें।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 18 एकड़ में बना देश का पहला वन मंदिर: राशि, ग्रह नक्षत्र के भी पौधे, 7 थीम पर बने अलग-अलग वन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें