Devendra Yadav: बिलासपुर हाईकोर्ट ने जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव पर जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने निर्वाचन शून्य करने के मामले में देवेंद्र यादव की ओर से जवाब में देरी को लेकर यह कार्रवाई की है। प्रेम प्रकाश पांडेय ने देवेंद्र का निर्वाचन रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी।
यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: इन महिलाओं के खातों से वापस लिए जाएंगे पैसे, जानें क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
देवेंद्र के वकीलों ने क्या कहा?
देवेंद्र के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) जेल में बंद हैं, इसलिए वे इस मामले में चर्चा नहीं कर सकते। 24 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर में न्यायाधीश राकेश मोहन पांडेय की एकल पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की।
याचिकाकर्ता प्रेम प्रकाश पांडेय के वकील ने 21 अगस्त को तीन अंतरिम आवेदन प्रस्तुत किए थे, जिसके बाद न्यायालय ने लगातार तीन बार देवेंद्र यादव के वकील को जवाब देने का अवसर दिया।
प्रेम प्रकाश पांडेय के वकीलों ने कोर्ट को दी ये जानकारी
हालांकि, वकील ने यह तर्क देकर जवाब नहीं पेश किया कि देवेंद्र यादव जेल में हैं और इसलिए उन्हें निर्देश नहीं मिल रहे। इसी तर्क को आज भी पेश किया गया। इस पर प्रेम प्रकाश पांडेय के वकीलों, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एनके शुक्ला और देवाशीष तिवारी ने कोर्ट को बताया कि देवेंद्र यादव जेल में रहते हुए ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और समाचार चैनलों को भी बयान दे रहे हैं।
लेकिन वे अपने वकील को चुनाव याचिका में निर्देश नहीं दे पा रहे। . कोर्ट को जब यह जानकारी मिली तब जवाब पेश करने के लिए जानबूझकर किए जा रहे टालमटोल को लेकर नाराजगी जताई और कोर्ट ने विधायक यादव पर एक हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।