Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट ने खराब सड़कों के मामले में नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की तारीख पूछी। गुरुवार को हुई सुनवाई में, जस्टिस सिन्हा ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार ने सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के लिए ग्रांट जारी किया है।