हाइलाइट्स
-
ठगों ने 14 महीने तक शिक्षक से की ठगी
-
इंश्योरेंस कंपनी अधिकारी बनकर ठगी
-
8 लोगों के बैंक खातों में जमा कराई राशि
Bilaspur Fraud News: बिलासपुर में रिटायर्ड कर्मचारी से ऑनलाइन ठगी की गई है। इस मामले में लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर ठग ने TDS, GST, सर्विस चार्ज के नाम पर कर्मचारी से 80 लाख की ठगी कर ली।
ठग ने इन्वेस्टमेंट से ज्यादा फायदा दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से करम इन्वेस्ट कराई और 27 बैंक खातों में अलग-अलग राशि जमा कराई। इसकी शिकायत के बाद साइबर सेल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बिलासपुर (Bilaspur Fraud News) मंगला के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक से इंश्योरेंश कंपनी में जमा राशि दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद 14 महीने में अलग-अलग 27 खातों में रकम जमा कराई। जब शिक्षक को ठगी अहसास हुअ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिक्षक ने साइबर थाने में शिकायत की है।
इस तरह की ठगी की शुरुआत
पुलिस ने जानकारी दी कि वाजपेयी कैशल मंगला निवासी विरेन्द्र कुमार (63) शिक्षक से रिटायर्ड हुए हैं। पीड़ित ने शिकायत (Bilaspur Fraud News) में जानकारी दी कि 30 मई 2023 की सुबह उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया था।
फोनकर्ता ने अपना नाम अजय अग्रवाल और विष्णु प्रभाकर बताया था। उन्होंने खुद को लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हैदराबाद का अधिकारी बताया।
नुकसान होने की कही बात
पुलिस ने जानकारी दी कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Bilaspur Fraud News) के अधिकारी बनकर जो बात कर रहे थे, उन्होंने कहा जिस कंपनी में उन्होंने इनवेस्ट किया है, उसके एजेंट ने इसे इक्विटी फंड में डाल दिया है।
इससे उन्हें नुकसान हो रहा है। दोनों अजय अग्रवाल और विष्णु प्रभाकर ने बताया कि एक पॉलिसी लेने पर एजेंट के खाते में जाने वाली यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में आना शुरू हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Tobacco Ads Ban In Stadiums: क्रिकेट स्टेडियम से होगी तंबाकू विज्ञापन की छुट्टी! स्वास्थ्य मंत्रालय उठाएगा बड़ा कदम
8 लोगों के खाते में डाले रुपए 80 लाख
एजेंट के खाते में जाने वाली राशि को खुद के खाते में आने की बात सुनकर कर्मचारी झांसे (Bilaspur Fraud News) में आ गया। इस पर विरेन्द्र कुमार देवांगन ने कई किस्तों 8 लोगों के खाते में 79 लाख 85 हजार 9 सौ 12 रुपए ट्रांसफर किए।
ठगो ने यह राशि टीडीएस, जीएसटी, सर्विस चार्ज के अलावा अन्य काम के नाम पर जमा कराई। जब विरेंद्र ने अपने बैंक खाते में रकम नहीं आने की बात कही, इस पर ठगों ने उन्हें और रुपए जमा करने को कहा। ठग कहने लगे कि यदि और पैसे जमा नहीं कराए तो बैंक खाते में रकम नहीं आएगी। इस बात के बाद रिटायर्ड शिक्षक को ठगी का अहसास हुआ और उसने साइबर रेंज थाने शिकायत की।