CG News: ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार बदमाश CCTV में कैद

Chhattisgarh Bilaspur Driver Robbery Case; छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई के बावजूद अपराधियों में कानून का खौफ नजर नहीं

CG News: ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार बदमाश CCTV में कैद

 Bilaspur Driver Loot: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई के बावजूद अपराधियों में कानून का खौफ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने एक ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

घटना की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

[caption id="attachment_832667" align="alignnone" width="776"]publive-image बदमाश CCTV में कैद[/caption]

कैसे हुई लूट की वारदात?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति लोरमी से बिलासपुर आया हुआ था। वह व्यापार विहार इलाके में सामान की खरीदारी करने के बाद, खरीदे हुए सामान और 1.30 लाख रुपये नकद रकम को बैग में रखकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा, दो बाइक सवार युवकों ने उस पर झपट्टा मारा और उसका बैग छीनकर फरार हो गए।

ड्राइवर ने मौके पर शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में भाग निकले और आस-पास के लोग कुछ नहीं कर पाए।

CCTV में कैद हुए आरोपी

घटना की जानकारी मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की गई। फुटेज में दोनों आरोपी स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई और सतर्कता

तारबाहर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिला रही है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और संदिग्ध इलाकों में पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अपराधियों के बेखौफ होने पर सवाल

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब अपने पैसे और सामान को लेकर असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, खासकर जब खुलेआम इस तरह की घटनाएं दोहराई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें : CG News: जोन 8 में गुंडागर्दी के खिलाफ फूटा निगमकर्मियों का गुस्सा, कामकाज बंद कर दिया धरना, कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article