Bilaspur Couple Suicide: वेलेंटाइन डे, जिसे प्रेमी जोड़े अपने प्यार के उत्सव के रूप में मनाते हैं, इस बार एक दर्दनाक घटना का गवाह बना। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रेलवे ट्रैक पर मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा रेलवे लाइन पर इस प्रेमी जोड़े ने वेलेंटाइन डे के दिन जान दे दी। ट्रेन से कटने के कारण उनके शव कई हिस्सों में बंट गए। सूचना मिलते ही बिलासपुर GRP पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जांच जारी, आत्महत्या का कारण अज्ञात
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है और यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या किसी प्रेम-प्रसंग से जुड़ी थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने बताया महाकुंभ का आयोजन कर यूपी सरकार ने कितने लाख करोड़ रुपए की कमाई की
यह भी पढ़ें: CG बोर्ड परीक्षा: एग्जाम समस्याओं से मिलेगी निजात, बस विशेषज्ञों के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें और तनाव होगा छूमंतर