हाइलाइट्स
-
करंट लगने से हुई थी छात्र की मौत
-
250 अप्रेंटिस छात्रों ने किया हंगामा
-
मृतक के स्वजनों को 1 नौकरी दें
Bilaspur CG Railway News: बिलासपुर में ट्रेनिंग करने आए छात्र की मौत का मामला थम नहीं रहा है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में अप्रेंटिस छात्रों ने रेलवे हॉस्पिटल के बाहर जमकर हंगामा किया।
छात्रों ने बिलासपुर रेलवे अस्पताल के गेट पर धरना दे दिया है। जहां मृतक छात्र को न्याय दिए जाने की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। बता दें कि मंगलवार को करंट लगने से छात्र की मौत हो गई।
छात्रों का कहना है कि मृतक को न मुआवजा मिला, न आश्वसन। इसी के चलते दूसरे दिन भी रेलवे (Bilaspur CG Railway News) अस्पताल के सामने अप्रेंटिस छात्रों का विरोध जारी है।
मालूम हो कि रेलवे में अप्रेंटिस ट्रेनिंग छात्र की मंगलवार को करंट से हुई थी। रेलवे से मुआवजा मिला है न संतोषप्रद जवाब।
इसलिए नाराज अन्य अप्रेंटिस छात्र मृतक के परिजनों के साथ रेलवे अस्पताल के सामने सड़क पर बैठ गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आरपीएफ व भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मंगलवार से डटे हैं 250 से अधिक छात्र
रेलवे (Bilaspur CG Railway News) अप्रेंटिस कर रहे 250 से अधिक छात्र मृतक के परिजनों को एक नौकरी और आर्थिक मदद दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
इसी मांग के चलते 250 से अधिक प्रशिक्षु मंगलवार से रेलवे अस्पताल के सामने धरने पर बैठे हैं। सुबह से विरोध देख रेलवे सकते में आ गया। यहां कोई विवाद या तोड़फोड़ न हो।
इसके चलते जीएम और डीआरएम कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में भी रेलवे सुरक्षा बल तैनात है।
मिलने के लिए नहीं पहुंचे डीआरएम
विरोध कर रहे अप्रेंटिस छात्रों (Bilaspur CG Railway News) की मांग है कि इस मामले में हमारी मांग सुनने के लिए डीआरएम आए और स्वजन से बात करके कोई आश्वसन दें। लेकिन डीआरएम यहां नहीं पहुंचे हैं। इसके चलते छात्रों का विरोध और बढ़ता जा रहा है। छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Best Whisky In India: भारत की इस शराब को मिला World Best Whisky का अवार्ड, सिर्फ इतनी है कीमत
सभी जगह के अप्रेंटिस समर्थन में आए
बिलासपुर (Bilaspur CG Railway News) की घटना के बाद से न केवल बिलासपुर, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जिन-जिन स्थानों पर अप्रेंटिस छात्र ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।
सभी छात्रों ने बुधवार को सुबह से बिलासपुर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। सभी छात्र घटना का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता, विरोध खत्म नहीं होगा।
घटना केवल रेलवे की लापरवाही की वजह से ही छात्र मान रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि अप्रेंटिस को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाने का विरोध किया जा रहा है।