Bilaspur CG News: मोबाइल की लत ने ले ली 13 साल के बच्‍चे की जान, पिता के फोन देने से मना करने पर लगा ली फांसी

Bilaspur CG News: मोबाइल की लत ने ले ली 13 साल के बच्‍चे की जान, पिता के फोन देने से मना करने पर लगा ली फांसी

Bilaspur CG News: मोबाइल की लत ने ले ली 13 साल के बच्‍चे की जान, पिता के फोन देने से मना करने पर लगा ली फांसी

   हाइलाइट्स

  • पिता के मोबाइल नहीं देने पर खुदकुशी
  • 13 साल के बच्चे ने की खुदकुशी
  • बच्‍चे ने बाथरूम में लगाई फांसी

Bilaspur CG News: बच्‍चों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है। मोबाइल एडिक्‍शन अब बच्‍चों की जान भी ले रहा है। मोबाइल के दिवाने हो रहे बच्‍चे अब अपनी जान तक भी दे रहे हैं। ताजा मामला छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur CG News) से आया है। जहां एक पिता के अपने बेटे को मोबाइल फोन नहीं देने पर बच्‍चे ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बिलासपुर (Bilaspur CG News) के सरकंडा के अशोक नगर निवासी देवानंद जायसवाल निजी संस्थान में कार्यरत हैं। उनका बेटा सोम जायसवाल(13) 7वीं क्‍लास में पढ़ाई करता था। देवानंद ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके बेटे की मंगलवार को तबीयत खराब हो गई थी। जहां रात को पिता-पुत्र एक ही कमरे में सो रहे थे। इस दौरान सोम जायसवाल ने पिता से मोबाइल फोन की मांग की थी।

   पिता की नींद लगी, बेटे ने लगाई फांसी

बेटे की तबीयत खराब थी। पिता-पुत्र एक ही कमरे में सो रहे थे। इस दौरान बेटे ने मोबाइल मांगा। पिता ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया और बेटे से जल्दी से सो जाने के लिए बोला। इसी बात से बच्‍चा नाराज हो गया।

जैसे ही पिता की नींद लगी बेटा कमरे से बाहर निकल गया। रात को करीब ढाई बजे देवानंद की मां उठी और बाथरूम गईं। बाथरूम में देखा तो सोम का शव फांसी के फंदे पर लटक हुआ था। महिला ने तुरंत अपने बेटे को आवाज लगाई।

ये खबर भी पढ़ें: Money Rules: गैस सिलेंडर से क्रेडिट कार्ड तक, आज से बदल गए ये नियम, देखें आपके जेब पर कितना हुआ असर

   डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया

मां की आवाज सुनकर देवानंद बाथरूम की ओर भागे। जहां बाथरूम से बेटे सोम को फांसी (Bilaspur CG News) के फंदे से उतारा और सिम्स अस्‍पताल लेकर गए। जहां डॉक्‍टरों ने सोम को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर पीएम कराया। प्राथमिक पूछताछ के बाद शव स्‍वजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article