हाइलाइट्स
-
बिलासपुर जिले में बढ़ता जा रहा मलेरिया का प्रकोप
-
मलोरिया ने फिर एक युवक की ले ली जान
-
इससे पहले कोटा क्षेत्र के 4 बच्चों की हुई थी मलेरिया से मौत
Bilaspur CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मलोरिया ने फिर एक युवक की जान ले ली है. कोटा क्षेत्र के रहने वाले युवक को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे पहले कोटा क्षेत्र के 4 बच्चों की मलेरिया से मौत हुई थी. जबकि, एक मरीज की डायरिया से मौत हुई थी.
जिले (Bilaspur CG News) में बीते गुरुवार को मलेरिया के 17 और डायरिया के 27 नए मरीज मिले थे. रतनपुर क्षेत्र में तो अब तक डायरिया के 733 मरीज मिल चुके हैं. जबकि इससे लगे कोटा और आसपास वनांचल में मलेरिया के 88 मरीजों की पहचान हो चुकी है.
जांच के बाद मौत की वजहों का पता चल सकेगा
कोटा इलाके के प्रभु खुसरो (35) की तबीयत खराब हो गई थी. उसको तेज बुखार आने के बाद कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो सिम्स रेफर किया गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद CMHO डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने भी मलेरिया से मौत की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद मौत की वजहों का पता चल सकेगा.
बढ़ सकती है मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या
ऐसी खबर है कि मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या इससे भी अधिक हो सकती है. अभी कई लोगों की तो जांच रिपोर्ट भी नहीं आई है, जबकि फीवर पीड़ित कई लोगों का मलेरिया टेस्ट होना बचा है. जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले 15 दिनों से डायरिया और मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है.
मलेरिया और डायरिया का छाया प्रकोप
कोटा इलाके के 54 ग्राम मलेरिया से प्रभावित हैं वहीं रतनपुर नगर पालिका और आसपास के गांव में डायरिया का संकट छाया है. कोटा क्षेत्र में मलेरिया के 18 नए मरीज मिले हैं. तो वहीं रतनपुर में डायरिया के 27 मरीज मिले हैं. अभी रतनपुर के स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 50 मरीज भर्ती हैं. जबकि इलाके में अब तक 733 मरीजों की पहचान हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पर FIR दर्ज: विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट का आरोप