Bilaspur CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कलेक्टर अवनीश शरण ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर ने जब जयराम नगर स्थित आत्मानंद स्कूल (मस्तुरी ब्लॉक) का औचक निरीक्षण किया, तो स्कूल में अव्यवस्था देखकर वे गुस्से से भर गए।
स्कूल परिसर में गंदगी का ढेर लगा हुआ था और महिला प्राचार्य सहित कई शिक्षक स्कूल से नदारद थे। इस स्थिति को देखकर कलेक्टर ने तुरंत 5 शिक्षकों, जिसमें प्राचार्य और संकुल समन्वयक भी शामिल हैं, को सस्पेंड कर दिया।
कलेक्टर ने जताई नाराजगी
कलेक्टर ने इस तरह की लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से इसे गंभीरता से लेने की अपील की है। जानकारी (Bilaspur CG News) के अनुसार, जब कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण किया, तो महिला प्राचार्य एम. मोईत्रा स्कूल से गायब पाई गईं। शिक्षकों से जब प्राचार्य के बारे में पूछा गया, तो उनका कहना था कि वे स्कूल आई थीं, लेकिन अटेंडेंस रजिस्टर में उनका कोई हस्ताक्षर नहीं था।
एक शिक्षक ने एडवांस में बना लिया था अटेंडेंस
इस दौरान स्कूल में चार अन्य शिक्षक भी गायब थे। एक शिक्षक एमके तिवारी ने तो 11 नवंबर के लिए उसी दिन अटेंडेंस बना दिया था, जबकि कई शिक्षकों के अटेंडेंस रजिस्टर में दर्ज ही नहीं थे। जब कलेक्टर ने इन शिक्षकों से सवाल किया कि यदि वे स्कूल आए थे, तो फिर अभी स्कूल में क्यों नहीं हैं और अटेंडेंस क्यों नहीं बनाया है, तो किसी भी शिक्षक के पास इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं था।
शिक्षकों की इस लापरवाही को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण बेहद नाराज हो गए और उन्होंने मौके पर ही स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक समेत पांच शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दे दिया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चोर ने फिर तोड़ा ज्वेलरी शॉप का ताला: लाखों का गहना लेकर फरार, पुलिस ने विशेष टीम की गठित