CCPL: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खेली जा रही छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में शनिवार, 15 जून को पहले सेमीफाइनल में बिलासपुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स तीन विकेट हरा दिया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रायपुर रायनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स को 8 विकेट से परास्त किया। अब फाइनल में बिलासपुर बुल्स और रायपुर रायनोज आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला रविवार, 16 जून को शाम 7 बजे से शुरू होगा।
रायपुर रायनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स को 8 विकेट से हराया
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में CCPL के दूसरे सेमीफाइल में रायपुर रायनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स के आसानी से 8 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर रायपुर रायनोज ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। रायनोज की गेंदबाजी के सामने राजनांदगांव पैंथर्स की टीम 17.4 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई।
पैंथर्स के लिए सबसे ज्यादा रन कृतेश साहू (25 रन) ने बनाए। बाकी बल्लेबाजी खास सहयोग नहीं कर सके।
रायनोज के लिए आशीष चौहान ने 5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। साथ ही मयंक यादव ने दो विकेट झटके।
रायनोज के अनुज ने जमाई नाबाद फिफ्टी
आसान टारगेट (91 रन) का पीछे करते हुए 11.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए। जिसमें अनुज तिवारी ने नाबाद 58 रन बनाए। पैंथर्स के देव आदित्य सिंह को एक सफलता मिली।
आशीष चौहान प्लेयर ऑफ द मैच बने
- प्लेयर ऑफ द मैच– आशीष चौहान
- मोस्ट सिक्सेस – अनुज तिवारी
- सुपर स्ट्राइकर– अनुज तिवारी
- परफेक्ट कैच– मोहम्मद शाहनवाज हुसैन
बिलासपुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स को 3 विकेट से हराया
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल प्लेयर शशांक सिंह की टीम बिलापुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।
इस मुकाबले (CCPL) में बुल्स के गेंदबाज मोहम्मद शाहनवाज खान ने तीन विकेट लेकर टाइगर्स को 178 रन पर सिमित करने में भूमिका निभाई।
फिर बल्लेबाजी में मोहम्मद इरफान (44) प्रतीक यादव (42) ने अहम योगदान दिया। जिससे बुल्स ने विजय लक्ष्य 19 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
प्रतीक ने 14 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 42 रन जमाए। हालांकि, बुल्स बल्लेबाजी के दौरान सरगुजा टाइगर्स के हर्ष यादव ज्यादा घातक साबित हुए।
हर्ष ने पांच विकेट झटके, लेकिन टाइगर्स को जीत नहीं दिला सके।
दूसरा सेमीफाइनल रायपुर रायनोज vs राजनांदगांव पैंथर्स जारी
इससे पहले सरगुजा टाइगर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। टाइगर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।
जिसमें कप्तान आशुतोष सिंह ने 44 और गगनदीप सिंह ने 27 रन बनाए।
अब रविवार को फाइनल में बिलासपुर बुल्स का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
दूसरा सेमीफाइनल रायपुर रायनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच मुकाबला जारी है। (CCPL)
प्रतीक यादव प्लेयर ऑफ द मैच बने
- प्लेयर ऑफ द मैच– प्रतीक यादव
- मोस्ट सिक्सेस – मोम्मद इरफान
- सुपर स्ट्राइकर– वासुदेव बेरथ
- परफेक्ट कैच- आनंद राव
- पर्पल कैप– हर्ष यादव
- पकड़ो कैच जीतो कैश– हर्षवर्धन ठाकुर (दर्शक)- 10 हजार रुपए।