बिलासपुर। Bilaspur Bandh छत्तीसगढ़ में फ्लाइट बंद करने का विरोध शुरू हो गया है। CG News जिसके चलते आज पूरा बिलासपुर बंद रहेगा। आपको बता दें 25 मार्च से इंदौर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट बंद कर दी गई थी। जिसके बाद हवाई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने शहर बंद करने को लेकर समर्थन किया है।
क्या कहना है संगठनों का — Bilaspur Bandh
इस मामले में संगठनों का कहना है कि विमानन कंपनियों अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसे लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। उनके अनुसार बिलासा एयरपोर्ट की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने विमानन कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाया है। हवाई सुविधा संघर्ष समिति को इस व्यापक विरोध प्रदर्शन में समर्थन मिला है। गौर तलब है 25 मार्च से इंदौर की फ्लाइट बंद हुई हैं।
किराया बढ़ाए जाने का भी विरोध — Bilaspur Bandh
आपको बता दें दिल्ली फ्लाइट का अधिक किराया बढ़ाए जाने का भी इन संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के बैनर तले बिलासपुर को बंद किया गया है। जिसमें तमाम व्यापारी संगठन, फल-सब्जी, चेम्बर्स ऑफ़ कामर्स, क्रेडाई संघ, प्रायवेट स्कूल समेत अन्य संगठन एकमत हो गए हैं।