Hero Xoom Scooter: हीरो ने अभी हाल ही में अपने जूम स्कूटर (Xoom Scooter) का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इस स्कूटर को Hero ने कॉम्बैट एडिशन का नाम दिया है।
जूम कॉम्बैट एडिशन हीरो स्कूटर के टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट पर बेस्ड है। इसमें Hero ने नया ‘मैट शैडो ग्रे’ कलर शामिल किया है। जिसमें यलो और ब्लैक कलर के एक्सेंट के साथ बेस ग्रे कोट है।
इस स्पेशल एडिशन की कलर स्कीम लड़ाकू जेट विमानों पर देखे जाने वाले कलर को ध्यान में रखकर दी गई है।
इस कलर स्कीम के अलावा जूम कॉम्बैट एडिशन मैनेनिकल रूप से ZX वैरिएंट के समान है। इसका मतलब है कि कॉम्बैट एडिशन में कॉर्नरिंग लाइट फीचर भी है जो टॉप ZX वैरिएंट के लिए रिजर्व है।
Hero Xoom स्कूटर का Combat एडिशन हुआ लॉन्च, जेट फाइटर्स जैसा है कलर, कीमत है 1 लाख से कम#HeroXoom #CombatEdition #Xoom #Scooter #launch #HeroXoomCobatEdition #hero@HeroMotoCorp
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/UGpBzLvuSf pic.twitter.com/DYlISAf1wD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 6, 2024
स्कूटर में है 110 सीसी इंजन
अपने स्टाइलिश एक्सटीरियर के अलावा Hero Xoom कॉम्बैट में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 110.9 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7,250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी और 5,750 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क देता है।
इसे सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह एक अच्छा इंजन माना जाता है। सस्पेंशन सिस्टम में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलते हैं।
ब्रेकिंग के लिए, स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड हैं। कंपनी का दाबा है कि इस स्कूटर के सिक्योरिटी फीचर्स भी खास हैं।
जूम कॉम्बैट ZX वैरिएंट पर देखे गए समान डिजिटल डिस्प्ले का उपयोग करेगा। यानी ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसमें कॉल और SMS अलर्ट मिलेगा।
खास है कीमत
Hero जूम कॉम्बैट एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइज की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 80,967 रुपए है। वर्तमान में ये हीरो स्कूटर का सबसे महंगा वैरिएंट है।
इसका मार्केट में क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी। हीरो ज़ूम लाइनअप की कीमत बेस LX वैरिएंट के लिए 71,484 रुपए से शुरू होती है।
हीरो जूम का बड़ा कॉम्पटीटर होंडा डियो है। जिसकी कीमत 70,211 रुपए से 77,712 रुपए के बीच है। हीरो अपने कॉम्पटीटरों से मुकाबला करने के लिए काफी कुछ नया करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- Hero Xoom 160: जून में लॉन्च होगा हीरो का स्कूटर, चीते की तरह भागेगा, खराब रोड़ पर नहीं रुकेगा!