बीकानेर। Bikaner Road Accident राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जानें कैसा हुआ हादसा
इस घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ के रामसरा बीघा के पास मंगलवार तड़के उस समय हुआ, जब जयपुर से बीकानेर जा रही एक निजी बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सावंत सिंह (बस चालक) और शाह मोहम्मद (ट्रक क्लीनर) के रूप में हुई है।