हाइलाइट्स
-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
-
दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर हुई मुठभेड़
-
घायल जवानों को किया गया रायपुर रेफर
Bijapur: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस दौरान ED ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 2 जवान घायल गए हैं. वहीं पुलिस ने एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को मार गिराया गया है. दोनों घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है, एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं.
सर्चिंग पर निकली थी तीनों जिलों की संयुक्त टीम
बताया जा रहा है कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों की सरहद पर पुरंगेल, पीडिया और इसके आसपास के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूटना मिली थी.
यह भी पढ़ें: CG Weather Today: छत्तीसगढ़ में 37 डिग्री तक पहुंचा तापमान, अभी और तपाएगी तेज धूप
जिसके बाद इन तीनों जिलों से पुलिस फोर्स की एक संयुक्त टीम को एक दिन पहले सर्चिंग के लिए भेजा गया था. जब मौके पर बीजापुर पुलिस पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई.
घायल जवानों को चॉपर से भेजा गया रायपुर
वहीं पुरंगेल के जंगलों में माओवादियों की लगाई IED की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 2 जवान घायल हो गए. घायल जवानों के नाम राकेश मरकाम और विकास कुमार हैं. साथियों ने दोनों घायलों को मौके से निकालकर और उन्हें तत्काल चॉपर से रायपुर रेफर किया. दंतेवाड़ा से निकली टीम मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ रही थी, तभी दोनों IED की चपेट में आ गए.