Bijapur News: बीजापुर में दर्दनाक हादसा, नहाते समय तालाब में डूबे तीन स्कूली छात्र, गांव में मातम

Bijapur News: बीजापुर जिले के पदेडा गांव में नहाने के दौरान तीन स्कूली छात्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

Bijapur News

Bijapur News

हाइलाइट्स 

  • बीजापुर में तालाब हादसे में तीन की मौत
  • नहाने गए स्कूली बच्चे डूबे पानी में
  • गांव में मातम, प्रशासन ने शुरू की जांच

Bijapur News : दिवाली के दूसरे ही दिन बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम पंचायत पडेडा के हिरोलीपारा में मंगलवार दोपहर तीन स्कूली छात्रों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मासूम बच्चे छुट्टी के दिन नहाने के लिए तालाब पहुंचे थे, लेकिन पानी के तेज बहाव और गहराई में फंस जाने से बाहर नहीं निकल सके। कुछ ही देर में यह खुशी का पल मातम में बदल गया।

नहाने गए थे तालाब, गहराई में फंसे तीनों बच्चे 

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे तीनों बच्चे एक साथ नहाने के लिए गांव के पास स्थित तालाब में उतरे थे। कुछ देर तक सब सामान्य रहा, लेकिन अचानक एक बच्चा फिसलकर गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए बाकी दोनों भी भीतर तक उतर गए, मगर तीनों ही डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बच्चों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पटवारी और पुलिस प्रशासन को दी। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। देर शाम तक मृतकों की औपचारिक पहचान नहीं हो पाई थी।

[caption id="attachment_918451" align="alignnone" width="1112"]Bijapur News Bijapur News[/caption]

पुलिसकर्मियों के बच्चों की भी डूबने से मौत 

बीजापुर की इस घटना से पहले भी प्रदेश में ऐसी ही कई दुखद घटनाएं हो चुकी हैं। 5 सितंबर को कोरबा पुलिस लाइन में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों के बच्चे पास के रिश्दी तालाब में डूब गए थे। मृतकों में सिविल लाइन के रामेश्वर ठाकुर का 9 वर्षीय पुत्र युवराज सिंह, जलसा लकड़ा का बेटा आकाश लकड़ा और अयोध्या जगत का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस जगत शामिल थे। तीनों बच्चे छुट्टी के दौरान नहाने गए थे, लेकिन तालाब की गहराई का अंदाजा न लगने के कारण उनकी मौत हो गई थी।

धमतरी में भी 4 साल का मासूम तालाब में डूबा 

इसी तरह धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम डोंगरडुला (कोटाभरी मोहल्ला) में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां चार वर्षीय मासूम खेलते-खेलते गांव के तालाब तक पहुंच गया और अनजाने में गहरे पानी में चला गया। लगातार बारिश के चलते तालाब लबालब भरा हुआ था। बच्चा कुछ ही पलों में डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार (कुमार समाज) के पुत्र के रूप में हुई।

हर साल बरसात के बाद बढ़ते हैं ऐसे हादसे 

प्रदेश के कई इलाकों में बरसात के बाद तालाब और नाले खतरनाक रूप से भर जाते हैं, जिससे बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीण इलाकों में नहाने और खेलने के दौरान बच्चे अक्सर बिना सुरक्षा उपायों के पानी में उतर जाते हैं, जो कई बार जानलेवा साबित होता है। स्थानीय प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग समय-समय पर सावधानी बरतने की अपील करता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं अब भी चिंता का विषय बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा: सूरजपुर में ‘बवाल’, सियासत में ‘उबाल’, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

गांव में पसरा सन्नाटा, परिवारों में मातम 

तीनों बच्चों की मौत से पडेडा गांव में मातम का माहौल है। दिवाली की खुशियां पल भर में गम में बदल गईं। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और परिवारों को सांत्वना देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  CG High Court on BALCO: बालको को बड़ा झटका! टाउनशिप को बिजली आपूर्ति पर नहीं मिलेगा GST ITC, हाईकोर्ट ने कही ये अहम बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article