हाइलाइट्स
-
पीडिया गांव एनकाउंटर को लेकर सियासत
-
कांग्रेस ने एनकाउंटर को बताया फर्जी
-
सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने भी उठाए सवाल
Bijapur Pedia Encounter: बस्तर के पीडिया गांव में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया जा रहा है. कांग्रेस ने इसको लेकर जांच समिति गठित की थी. जिसको लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि जांच दल से जानकारी मिली है कि मुठभेड़ फर्जी है. नक्सली बताकर ग्रामीणों को मारा गया था. साय सरकार से मांग है कि मुठभेड़ की उच्चस्तरीय जांच कराया जाए.
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में काफी दिनों तक प्रचार के बाद शनिवार को छत्तीसगढ़ वापस लौटे. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा भी हम भी चाहते हैं, लेकिन निर्दोष ग्रामीणों की हत्या के हम खिलाफ हैं.
पुलिस पर ग्रामीणों से शव ढुलवाने का आरोप
वहीं राजनीतिक आरोपों के बीच बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता और वकील बेला भाटिया ने भी इस मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने तो मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पुलिस पर ग्रामीणों से शव ढुलवाने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने बीजापुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस इतावार गांव से 19 व पीडिया गांव से 57 लोगों को पकड़कर ले गई.
जिन्हें नक्सली बताकर मारा गया वे ग्रामीण थे. उनमें से 2 लोग दूसरे गांव के रहने वाले थे. जो अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे. तेंदूपत्ता तोड़ने गए तो उन्हें मार दिया गया. उन्होंने कहा कि 12 लोगों की हत्या करने के बाद पुलिस ने उनके रिश्तेदारों से शव को उठवाया और शवों को जिला मुख्यालय तक लाया गया. उनसे मजदूरी करवाई गई.
SP जितेंद्र यादव ने आरोपों को गलत बताया
इधर, SP जिनेंद्र यादव ने सभी आरोपों को गलत बताया है. मीडिया को SP जितेंद्र यादव ने कहा कि हमने एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को मारा है. मजदूरी वाली बात पर कहा कि ये गलत आरोप हैं. ये इनका प्रोपोगेंडा है. बता दें कि बीजापुर जिले में शुक्रवार 10 मई को मुठभेड़ में पुलिस ने कथित 12 नक्सलियों को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 सदस्यों का मिला शव: गांव के अन्य व्यक्ति की भी लाश बरामद, जानें पुलिस ने क्या बताया?