Advertisment

बीजापुर में इस दिन से धान खरीदी पर लग सकता है ब्रेक: उठाव में देरी से बढ़ी चिंता, समितियों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Bijapur Paddy Procurement: बीजापुर में इस दिन से धान खरीदी पर लग सकता है ब्रेक, उठाव में देरी से बढ़ी चिंता, समितियों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

author-image
Harsh Verma
Bijapur Paddy Procurement

रिपोर्ट- लोकेश झाड़ी, बीजापुर

Bijapur Paddy Procurement:बीजापुर जिले के धान उपार्जन केंद्रों में धान का उठाव न होने के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। बफर लिमिट से ज्यादा धान खरीदी जाने के बावजूद उठाव नहीं हो पा रहा है, जिससे खरीदी केंद्रों में धान का जाम लग गया है।

Advertisment

कई केंद्रों में तो क्विंटल नहीं, बल्कि किलो भर धान रखने की भी जगह नहीं बची है। इस समस्या से परेशान होकर खरीदी केंद्रों के प्रभारी कलेक्टर से जल्द उठाव की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 5 जनवरी तक संतोषजनक उठाव न होने पर 6 जनवरी से धान की खरीदी रोकने का अल्टीमेटम भी दिया है।

publive-image

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले IAS अफसरों को तोहफा: कई अधिकारियों को किया गया प्रमोट, नया प्रभार भी सौंपा गया

केवल 51 हजार 850 क्विंटल धान का ही उठाव

जानकारी के अनुसार, 29 दिसंबर तक जिले के 30 उपार्जन केंद्रों में 4 लाख 37 हजार 737 क्विंटल धान खरीदी गई थी, जिनमें से केवल 51 हजार 850 क्विंटल का ही उठाव हो पाया है।

Advertisment

इसका मतलब यह है कि अब तक महज 11.85 फीसदी धान का उठाव हुआ है। 3 लाख 85 हजार 886 क्विंटल धान का उठाव बाकी है, और 30-31 दिसंबर को हुई खरीदी से यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।

publive-image

सूखत की समस्या बढ़ रही

समितियों की चिंता इस बात को लेकर है कि एक महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद सूखत की समस्या बढ़ रही है, जबकि बफर स्टॉक से ज्यादा धान खरीदी जा चुकी है। इसके पीछे मुख्य कारण जिले में केवल एक ही मिलर्स का होना बताया जा रहा है। समितियों का कहना है कि अगर अंतरजिला डीओ और टीओ जारी किए जाएं तो इस समस्या का हल निकाला जा सकता है।

जिला सहकारी समिति संघ ने प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया है, लेकिन संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर 5 जनवरी तक उठाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया तो 6 जनवरी से जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी रोक दी जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: हर महीने 1 हजार का लालच पड़ा महंगा, योजना का लाभ ले रही टीचर सस्पेंड, पति भी निलंबित

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें