हाइलाइट्स
-
पुलिस पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप
-
ग्रामीणों और नक्सलियों ने लगाए आरोप
-
ग्रामीण पुलिस के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
Bijapur News: बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में ग्रामीणों और नक्सलियों ने पुलिस पर एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जवानों पर आसमान से ड्रोन के जरिए जमकर बम गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कुछ बम फट गए तो कुछ बम जिंदा मिले हैं. ग्रामीणों ने जिंदा बैरल ग्रेनेड लॉन्चर भी दिखाया है.
7 अप्रैल को गिराए गए बम
इसको लेकर बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर नक्सल प्रभावित गांव पालागुड़ा में ग्रामीण पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि 7 अप्रैल की सुबह लगभग 11 से 12 बजे के बीच पुलिस ने इत्तागुड़ा, पालागुड़ा और गोमगुड़ा जैसे गांव के जंगलों में ड्रोन से हमला किया है.
ग्रामीणों का कहना है कि जब ये बम गिराए गए तब महिलाएं जंगल में महुआ इकट्ठा करने के लिए गई हुईं थीं. इस दौरान लगभग आधे घंटे तक ड्रोन से लगातार बमबारी की गई. साथ ही BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे गए. ग्रामीणों ने पेड़ों पर भी बम फटने के निशान दिखाए हैं.
बम से पेड़ों और जानवरों को नुकसान
बम जिन-जिन जगहों पर गिरकर फटे, वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पेड़ और जानवरों को भी नुकसान हुआ है. हालांकि किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जो बम नहीं फटे उसे सबूत के तौर पर अपने पास रखा है. अब आक्रोशित ग्रामीण उसी बम को हाथों में लेकर गांव में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
नक्सलियों ने भी लगाया आरोप
वहीं ग्रामीणों के साथ नक्सलियों ने भी जवानों पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है. हवाई बमबारी को लेकर तस्वीर और पर्चा भी जारी किया है. जिसमें दो महिलाएं महुआ इकट्ठा कर रही हैं. नक्सली पर्चा के माध्यम से कह रहे हैं कि पुलिस ने गांवों पर एयर स्ट्राइक किया है. लगभग 30 से ज्यादा बम गिराए गए हैं.
पुलिस को मामले की जानकारी नहीं
इस मामले में बीजापुर और सुकमा जिले के SP ने जानकारी होने से इनकार किया है. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने हवाई बमबारी की जानकारी नहीं होने की बात कही है. बीजापुर SP जितेंद्र यादव और सुकमा SP किरण चव्हाण ने इसे अपने क्षेत्र का मामला मानने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Korba News: पुल से छलांग लगा रही थी नाबालिग, देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया हाथ