हाइलाइट्स
-
गर्ल्स हॉस्टल की 12वीं का छात्रा बनी मां
-
पेट में दर्द होने पर स्टाफ लेकर पहुंचा अस्पताल
-
डॉक्टरों ने छात्रा और नवजात को सुरक्षित बताया
Bijapur News: बीजापुर जिले में एक गर्ल्स हॉस्टल की लापरावही ने छात्रा की जिंदगी बर्बाद कर दी. दरअसल जिले के एक गर्ल्स हॉस्टल पोटा केबिन की 12वीं की छात्रा ने बुधवार को एक बच्चे को जन्म दिया. छात्रा को अचानक हॉस्टल में दर्द हुआ तो स्टाफ उसे अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां पता चला कि छात्रा प्रेग्नेंट थी. फिलहाल अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है. डॉक्टरों ने छात्रा और नवजात को सुरक्षित बताया है.
छात्रा के प्रेग्नेंट होने का पता लगाया जा रहा
मामले (Bijapur News) में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. छात्रा प्रेग्नेंट कैसे हुई और बच्चे का पिता कौन है,इसका पता लगाया जा रहा है. लड़की से पूछताछ के बाद इस बात का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि माता-पिता को घटना की सूचना दे दी गई है.
वहीं स्कूल की लेक्चरर अंशु मिंज ने कहा कि छात्रा बीजापुर में रहती है. जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. उन्होंने बताया कि 9 महीने के दौरान छात्रा में गर्भवती होने के कोई लक्षण नहीं दिखे. उसने भी किसी बीमारी या तबीयत खराब होने की शिकायत नहीं की. गर्ल्स का ग्रुप सामान खरीदने गंगालूर जाता है, वह भी गंगालूर आती-जाती रहती थी.
किसी लड़के के साथ चल रहा था अफेयर
उन्होंने बताया कि उसका किसी लड़के से 3 साल पहले अफेयर चल रहा था. लड़की के परिजन भी ये बात जानते थे. छात्रा बीजापुर में लड़के से अक्सर मिलती-जुलती थी. मिंज ने स्वास्थ्य विभाग पर भी गंभार आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को हॉस्टल में आकर छात्राओं की जांच करनी होती है, लेकिन टीम जांच के लिए नहीं आती है. अब जब टीम को बुलाया गया, तो वो जांच के लिए पहुंची है.
अब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है. जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने बताया कि अस्पताल में लड़के-लड़की दोनों के परिजन पहुंचे गए हैं. दोनों परिवारों से बात हुई तो उनके अफेयर के बारे में सब कुछ पता था. 3 साल पहले दोनों कपल घर छोड़कर भी चले गए थे. बीआर बघेल ने मामले में हॉस्टल वॉर्डन की जिम्मेदारी तय करने की बात बी कही.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 4 सहायक कलेक्टरों को मिली पोस्टिंग, जानें किस-किस जिले में हुई नियुक्ति?