हाइलाइट्स
-
खेत में पड़ा UBGL फटा
-
दो बच्चों की मौके पर ही मौत
-
मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में खेत में पड़ा UBGL (बेरेल ग्रेनेड लांचर) फट गया. जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. बताया जा रहा कि बच्चे गांव के पास खेत में खेल रहे थे. इस दौरान खेत में पड़ा जिंदा बेरेल ग्रेनेड लांचर फट गया.
इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों की लाशों को लेकर भैरमगढ़ के लिए निकले. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच की जा रही है. यह मामला इंद्रावती नदी पार बोड़गा गांव की है.
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
वहीं कांकेर में आज फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज तीन नक्सली मारे गए हैं. जिनमें दो पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं. मुठभेड़ में पेरमिली दलम कमाण्डर वासु के ढेर होने की सूचना सामने आई है. यह घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के गट्टा थाना क्षेत्र की है. मौके से पुलिस ने एक AK 47, एक करबाइन, एक इंसास समेत नक्सली सामग्री बरामद किया है. गढ़चिरौली SP नीलोत पाल ने इस घटना की पुष्टि की है.
सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि आज ही सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले (Bijapur News) में 6 महिला नक्सलियों समेत 14 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से 11 के पर टोटल 41 लाख रुपये का इनाम है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी-पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने 6 महिला नक्सलियों समेत 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
बताया गया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत DRG बीजापुर और गंगालूर थाना के दल को रविवार को गश्त के लिए रवाना किया गया था. वापसी के दौरान पीड़िया-मुतवेंडी के मध्य जंगल में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर 14 नक्सलियों का गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल रेनु कोवासी और मंगली अवलम के सिर पर 8-8 लाख रुपये का इनाम है.
अन्य नक्सली शर्मिला कुरसम, बिच्चेम उईका और लक्ष्मी ताती के सिर पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से 4 के सिर पर 2-2 लाख रुपये और दो के सिर पर 1-1 लाख रुपये का इनाम है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ग्रेनेड लांचर का बेरेल फटने से बड़ा हादसा: गांव के पास खेत में खेल रहे दो बच्चों की मौत