Advertisment

बीजापुर का सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा हाईटेक: नक्सलगढ़ के बच्चे टेलीस्कोप से देखेंगे ग्रहों के नजारे, मिलेंगी ये सुविधाएं

Bijapur News: अब बीजापुर जिला पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के कारण नहीं बल्कि नए युग का शिक्षण केंद्र (न्यू एज लर्निंग सेंटर) के नाम से अपनी पहचान बनाने जा रहा है।

author-image
Harsh Verma
Bijapur News

रिपोर्ट- लोकेश झाड़ी, बीजापुर।

Bijapur News: अब बीजापुर जिला पूरे छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के कारण नहीं बल्कि नए युग का शिक्षण केंद्र (न्यू एज लर्निंग सेंटर) के नाम से अपनी पहचान बनाने जा रहा है। जिला प्रशासन नक्सलगढ़ के बच्चों को अब ऐसी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान करने जा रहा है।

Advertisment

जिससे यहां के बच्चे अत्याधुनिक तरीके से अपने व्यक्तित्व के हर पहलु को सीखने और सुधारने में सक्षम बन सकेंगे। इस अत्याधुनिक पुस्तकालय होगा जिसका उद्देश्य यहां के युवाओं और बच्चों में पढ़ने और कुछ नया सीखने की आदत को बढ़ावा देना है।

[caption id="attachment_709978" align="alignnone" width="647"]publive-image बीजापुर का सेंट्रल लाइब्रेरी[/caption]

यह भी पढ़ें: CG News: मेडिकल कॉलेजों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम, स्वशासी समितियों को मिला 2 करोड़ तक के फैसले लेने का अधिकार

Advertisment
कलेक्टर संबित मिश्रा ने दी जानकारी

publive-image

कलेक्टर संबित मिश्रा ने बंसल न्यूज को जानकारी देते हुए बताया की हम सेंट्रल लाइब्रेरी को अत्याधुनिक, भविष्योन्मुखी पुस्तकालय के रूप में स्थापित करने जा रहे है जिससे जिले में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को नए शिक्षा नीति का लाभ निःशुल्क मिल सके।

सेंट्रल लाइब्रेरी में मिलेंगी ये सुविधाएं

जैतालुर रोड पर 3.92 की लागत से बने सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके तो रहेंगी ही, साथ ही साथ नए शिक्षा नीति के तहत टेलीस्कोप लगाया जा रहा है।

[caption id="" align="alignnone" width="638"]publive-image बच्चे VR Headset का लेंगे मजा[/caption]

Advertisment

जिससे बच्चे मंगल, बृहस्पति और शनि जैसे ग्रह को देख सकेंगे। वहीं वीआर (वर्चुअल रियलिटी ) सेट भी मंगाया जा रहा है। इसका इस्तेमाल शैक्षणिक उद्देश्यों, प्रशिक्षण, मनोरंजन, गेमिंग और औद्योगिक के लिए किया जायेगा। इसके अलावा ड्रोन भी मंगाया गया है। सेंट्रल लाइब्रेरी में बच्चों को ड्रोन उड़ाना भी सिखाया जायेगा।

बच्चे सीखेंगे फोटो और वीडियो एडिटिंग

सेंट्रल लाइब्रेरी में बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिसके लिए प्रशासन ने 25 सामान्य और 2 अत्याधुनिक कंप्यूटर मंगवाया है। सामान्य कंप्यूटरों में बच्चों को बेसिक जानकारी दी जाएगी। वहीं 2 अत्याधुनिक कंप्यूटरों में फोटो, वॉइस, ग्राफिक्स डिजाइन और वीडियो एडिटिंग सिखाई जाएगी।

वहीं बच्चों के लिए कॉलर माइक भी मंगाया गया है। इसके साथ ही एलेक्सा डिवाइस भी बच्चों को बातचीत करने का अधिक सहज तरीका प्रदान करेगा। वहीं 50 तरह के बच्चों के दिमागी खेल (माइंड गेम) भी मंगाए गए हैं। इन दिमागी खेल को छात्र-छात्राएं खेलकर दिमागी रूप से मजबूत बन सकेंगे। साथ ही साथ लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा के लिए जिओ फाइबर भी लगाया जा रहा है।

Advertisment

[caption id="attachment_709977" align="alignnone" width="634"]publive-image बच्चे इस टेलीस्कोप से मंगल, बृहस्पति और शनि जैसे ग्रह को देख सकेंगे[/caption]

शनिवार-रविवार के दिन ही बच्चों को मिलेंगी एंट्री

सेंट्रल लाइब्रेरी में शनिवार और रविवार के दिन ही बच्चों को यह सुविधाएं मिलेगी, ताकि बाकी के दिनों में लाइब्रेरी में शांति का माहौल बना रहे। कलेक्टर संबित मिश्रा ने बंसल न्यूज से बात करते हुए बताया कि इन सब में जो भी खर्च आएगा वह नीति आयोग मद से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5वीं-8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के लिए आदेश जारी: स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए, ये है वजह

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें