/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bijapur-News.jpg)
Bijapur News: बीजापुर जिले में पुलिस ने बीजेपी नेता अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता पर एक आदिवासी युवक से जातिगत गाली-गलौज करने का आरोप है. आदिवासी समाज के लोगों ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया था.
आदिवासी समाज ने अजय सिंह के खिलाफ बांगापाल थाने में FIR दर्ज कराई गई थी. अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी जितेंद्र यादव को ज्ञापन भी सौंपा था. बता दें कि अजय सिंह कांग्रेस छोड़कर कुछ महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.
क्रेशर प्लांट का विरोध करने के दौरान जातिगत गालियां देने का आरोप
[caption id="" align="alignnone" width="730"]
बीजेपी नेता अजय सिंह[/caption]
जानकारी (Bijapur News) के अनुसार, भैरमगढ़ में बंद पड़ा क्रेशर प्लांट फिर से खोला गया है. क्रेशर प्लांट में ब्लास्टिंग के चलते आसपास के घरों में दरारें आनी शुरू हो गईं थी. जब इसकी जानकारी इलाके के लोगों ने अजय सिंह को दी. तो 16 जुलाई को अजय सिंह कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्लांट का विरोध किया.
तभी उनका विवाद क्रशर को लीज पर लेने वाले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से हो गया. वहां सुरेश के साथ एक आदिवासी युवक भी मौजूद था. आरोप है कि अजय सिंह ने उस युवक को जातिगत गालियां दीं. इसके बाद युवक सुरेश चंद्राकर के साथ अगले दिन थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया.
आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया था घेराव
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/08/04/image-21_1722772723.jpg)
जब अजय सिंह पर केस दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने बीजापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर दिया. हालांकि प्रशासन और पुलिस के भरोसा देने के बाद समाज के लोग वापस लौट गए थे.
वहीं एक दिन पहले कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होंने अजय सिंह को गुंडा बताते हुए उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us