बीजापुर में मुठभेड़: जवानों ने नक्‍सलियों को दिया जवाब, अंतागढ़ में DRG-BSF ने बंदूक समेत विस्‍फोटक सामग्री की जब्‍त

Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर में नक्‍सली मुठभेड़, पामेड़ इलाके में माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे जवान, रात से हो रही क्रॉस फायरिंग, मुठभेड़ बीजापुर के पामेड़ थाना इलाके में चल रही है।

Bijapur Naxalite Encounter

Bijapur Naxalite Encounter

Bijapur Naxalite Encounter: छत्‍तीसगढ़ बीजापुर में नक्‍सलियों और पुलिस के बीच गुरुवार रात से मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग चल रही है। नक्‍सलियों को पुलिस जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 5 दिसंबर की रात 8:30 बजे से मुठभेड़ चल रही है।

नक्‍सलियों को मुंहतोड़ (Bijapur Naxalite Encounter) जवाब देने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इस दौरान नक्सलियों की ओर से हैवी फायरिंग हो रही है। वहीं नक्सलियों की फायरिंग का जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। हालांकि अभी तक नक्‍सलियों के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। यह मुठभेड़ बीजापुर के पामेड़ थाना इलाके में चल रही है।

मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने

मुठभेड़ का लाइव वीडियो (Bijapur Naxalite Encounter) सामने आया है। रात के अंधेरे में भी जवान जवाब दे रहे हैं। लगातार फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया है। पुलिस फोर्स की जवाबी कार्रवाई के बाद उल्टे पैर भागे नक्सली। UBGL से गोले दागते दिखाई दे रहे हैं जवान। गुरूवार को हुई गोलीबारी में 2 जवान हुए घायल। नक्सलियों ने सुरक्षा कैंप पर की थी अंधाधुंध फायरिंग। जवाबी कार्रवाई में जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों का कैंप में ही चल रहा है इलाज।

ये खबर भी पढ़ें: सुकमा में इनामी नक्‍सली अरेस्‍ट: भेज्‍जी और जगरगुण्‍डा पुलिस ने 19 नक्‍सलियों को किया अरेस्‍ट, तीन पर 1-1 लाख का इनाम

सुकमा में भी पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़

सुकमा में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ (Bijapur Naxalite Encounter) जारी है। रायगुड़ेम के भीमापुरम के जंगल में आमना-सामना हुआ है। विस्फोटक और नक्सलियों का ढेरों सामान बरामद किया गया है। जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने किया था हमला। नक्सलियों का डंप जवानों ने किया बरामद। जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी जानकारी।

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्‍सल विरोधी अभियान: बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे नक्‍सली, टिफिन बम; विस्‍फोटक सामग्री के साथ 4 अरेस्‍ट

अंतागढ़ इलाके में DRG-BSF ने की संयुक्‍त कार्रवाई

नक्‍सली इलाका अंतागढ़ जिला कांकेर में भी पुलिस फोर्स और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 12 बोर की बंदूक बरामद की है। साथ ही भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री जब्‍त करने में कांकेर DRG के साथ BSF के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ कोयलीबेड़ा के गांव काकनार, कुरकुंज के जंगल में हुई थी। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की पार्टी विशेष नक्सली विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article