बीजापुर नक्सली हमला, रमन सिंह का सरकार पर तंज, कहा- 'सीएम भूपेश असंवेदनशील'

बीजापुर नक्सली हमला, रमन सिंह का सरकार पर तंज, कहा- 'सीएम भूपेश असंवेदनशील'

रायपुर: बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए। जिसे लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश को असंवेदनशील बताया और नक्सली हमले के दौरान सीएम भूपेश के चुनाव प्रचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सीएम भूपेश बघेल चुनावी रैली में व्यस्त हैं। उनके लिए नक्सली हमले से ज्यादा जरुरी चुनाव रैली है। बीजापुर में नक्सली हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन 2 बड़ी घटना के बाद भी सरकार की तरफ से कोई गंभीरता नहीं दिख रही है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर की सीमा में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को 5 जवान शहीद और करीब 30 जवान घायल होने की खबर सामने आई थी। लेकिन रविवार सुबह जब सर्च ऑपरेशन चला तो 22 जवानों के शहीद होने की बात सामने आई और 22 जवानों के शव बरामद किए गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 9 नक्सली भी ढेर हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article