हाइलाइट्स
-
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 13 पहुंची
-
मंगलवार देर शाम 10 नक्सलियों के शव हुए थे बरामद
-
आज सुबह फिर से जवानों ने सर्चिंग की शुरू
Bijapur Naxal News: बीजापुर के कोरचोली के जंगल में जवानों से मुठभेड़ के बाद आज सुबह सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इससे पहले मंगलवार का देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव मिले थे. इस तरह अब मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या 13 पहुंच गई है.
मुठभेड़ में मरने वालों माओवादियों की संख्या हुई 13
बता दें कि मंगलवार सुबह से ही डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के साथ नक्सलियों की दिन भर मुठभेड़ (Bijapur Naxal News) चलती रही. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस ने 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. वहीं आज सुबह सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव मिले.
मुठभेड़ में मरने वालों माओवादियों की संख्या 13 हो गई है. यह नक्सलियों के लिए संख्या के लिहाज से बड़ा झटका है. बीजापुर जिला मुख्यालय में सभी नक्सलियों के शव को लाया गया है.
मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई थी मुठभेड़
वहीं खबर है कि इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पापाराव भी मारा गया है. फिलहाल शवों की शिनाख्त के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मंगलवार सुबह 6 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो रात करीब 11 बजे खत्म हुई. जवानों ने नक्सलियों से AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं.
आज टेकलगुड़ेम मुठभेड़ की तीसरी बरसी है. 3 अप्रैल 2021 में हुए मुठभेड़ में नक्सलियों ने 22 जवानों को मारा था. 3 साल बाद उसी इलाके में जवानों ने एक साथ 13 माओवादियों को मार गिराए है.
IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
वहीं मंगलवार को जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा 202 बटालियन का जवान घायल हो गया. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. फिलहाल जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojna: दूसरी किश्त आज होगी जारी, जानें कब से भरे जाएंगे नए फॉर्म?